इस होली पाकिस्तान में जमकर उड़ेगा गुलाल
गाँव कनेक्शन 20 March 2016 5:30 AM GMT

कराची (भाषा)। इस साल पाकिस्तान के सिंध प्रांत में आधिकारिक रूप से होली का त्योहार मनाया जाएगा। सिंध प्रांत की सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर 24 मार्च कोसार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।
पहले पाकिस्तान में केवल अल्पसंख्यक हिंदुओं को ही होली मनाने के लिए छुट्टी दी जाती थी। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ''लेकिनये पहली बार है कि हमने होली को पूरे प्रांत में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।''
इस घोषणा से कुछ दिन पहले पाकिस्तान की नेशनल एसेम्बली ने होली, दिवाली और इस्टर कोसार्वजनिक अवकाश की घोषणा करने के लिए कदम उठाने के लिए गैरबाध्यकारी प्रस्ताव पारित किया था। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के हिंदू सांसद रमेश कुमार वंकवानी ने येप्रस्ताव पेश किया था। इस फैसले की मीडिया समेत बहुत से लोगों ने देश को और अधिक उदार वैचारिक दिशा में ले जाने के प्रयास के रूप में सराहा था।पाकिस्तान की कुल जनसंख्या 20करोड़ में दो फीसदी हिंदू हैं और उनमें से ज्यादातर सिंध प्रांत में रहते हैं। पाकिस्तान में 1.6 फीसदी ईसाई हैं।
More Stories