ISIS के सफ़ाए के लिए और आक्रामक कार्रवाई की ज़रूरत: ओबामा
गाँव कनेक्शन 5 Aug 2016 5:30 AM GMT

वॉशिंगटन (भाषा)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट के खात्मे के लिए पहले से ज्यादा आक्रामक और बड़ा ऑपरेशन चलाना होगा। ओबामा ने गुरुवार को पेंटागॉन में अपने राष्ट्रीय सुरक्षा दल के साथ बैठक के बाद ये बात कही। ओबामा ने कहा, ''जैसा कि हमने देखा ही है, मासूम लोगों को मारने पर और खुद की जान लेने को तैयार अकेले आतंकी या आतंकियों के छोटे समूहों का पता लगाना और उन्हें रोकना अब भी बहुत मुश्किल है। इसलिए, इस अभियान में हम हर मोर्चे पर ISIS पर आक्रामकता के साथ कार्रवाई करने वाले हैं।'' उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसके गठबंधन के सहयोगी इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अपनी लड़ाई में लगातार सख्ती बरत रहे हैं लेकिन इस समूह में अब भी हमलों का निर्देशन करने की और उन्हें प्रेरित करने की क्षमता बची हुई है। ओबामा ने कहा, ''ऐसा लगता है कि सीरिया और इराक में ISIS के कमज़ोर पड़ने के कारण उसे ऐसी तरकीबें अपनानी पड़ रही हैं, जो हमने पहले कभी नहीं देखीं। इनमें हाईप्रोफाइल आतंकी हमलों पर और ज्यादा जोर दिया जा रहा है। इनमें अमेरिका पर किए जाने वाले हमले भी शामिल हैं।''
More Stories