इस्तांबुल हवाईअड्डे पर विस्फोट में 36 लोगों की मौत
गाँव कनेक्शन 29 Jun 2016 5:30 AM GMT

इस्तांबुल (एएफपी)। इस्तांबुल के अतातुर्क हवाईअड्डे पर तिहरे आत्मघाती विस्फोट एवं बंदूक हमले में विदेशियों समेत कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई। तुर्की के प्रधानमंत्री ने कहा है कि शुरुआती संकेत बताते हैं कि यह हमला इस्लामिक स्टेट समूह ने किया है।
तुर्क अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने मंगलवार रात करीब 10 बजे स्वयं को उड़ा लिया। उन्होंने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल प्रवेश पर गोलियां चलाईं। यह तुर्की के सबसे बड़े शहर में इस साल हुए चार हमलों में सबसे घातक हमला है। इनमें से दो हमलों की जिम्मेदारी आईएस ने ली और एक हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी कुर्द समूह ने लिया है।
प्रधानमंत्री बिनाली यिलदिरिम ने संवाददाताओं से कहा कि मंगलवार को हुए हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है लेकिन सबूत दाएश (आईएस) की ओर इशारा करते हैं। उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों में विदेशी शामिल हैं लेकिन उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी। न्याय मंत्री बाकिर बोजदाग ने घायलों की संख्या 147 बताई है।
More Stories