इस्तांबुल में फिदाइन हमला, चार की मौत, 20 घायल
गाँव कनेक्शन 19 March 2016 5:30 AM GMT

इस्तांबुल (एएफपी)। इस्तांबुल के व्यस्त कारोबारी इलाके में शनिवार को हुए एक फिदाइन हमले में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग ज़ख्मी हो गए। स्थानीय मीडिया ने शहर के गवर्नर वासिप साहीन के हवाले से बताया कि इस्तिकलाल चदेसीस्ट्रीट पर हुए इस फिदाइन हमले में हमलावर भी मारा गया। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि मारे गए चार लोगों में हमलावरशामिल है या नहीं। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Next Story
More Stories