जैश-ए-मोहम्मद के चीफ़ कमांडर सहित दो आतंकी ढेर
गाँव कनेक्शन 24 May 2016 5:30 AM GMT

श्रीनगर (भाषा)। श्रीनगर के महाराजा बाजार इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ़ कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान कश्मीर घाटी में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सैफुल्ला के रूप में हुई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कल महाराजा बाजार क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान ही सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड हुई। उन्होंने कहा कि अभियान में कल दो आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि दूसरे आतंकी की अब तक पहचान नहीं हुई है।
Next Story
More Stories