प्रधानमंत्री अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रहे- फारूक अब्दुल्ला
फारुक अब्दुल्ला ने श्रीनगर से 21 किलोमीटर दूर फकीर गुजरी गाँव में आयोजित चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को झूठा करार दिया और उम्मीद जताई कि जो भी सरकार सत्ता में आएगी वो जम्मू और कश्मीर के मुद्दे को प्राथमिकता देगी।
गाँव कनेक्शन 6 April 2019 1:30 PM GMT

लखनऊ। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने बालाकोट हवाई हमले और भारतीय वायुसेना एवं पाकिस्तानी वायुसेना के बीच हुए हवाई संघर्ष में पाकिस्तानी एफ-16 को मार गिराने के बारे में देश से झूठ बोला है। समाचार एजेन्सी भाषा के अनुसार, श्रीनगर निर्वाचन सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने हवाई हमला किया क्योंकि प्रधानमंत्री पिछले आम चुनावों के दौरान किए गए अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रहे।
ये भी पढ़ें- "खुद के बच्चे लंदन में हैं, यहां के बच्चों को जन्नत भेजने का भ्रम फैलाते हैं"
अब्दुल्ला ने यहां फकीर गुजरी इलाके में शुक्रवार को एक चुनावी रैली में कहा, "उन्होंने (मोदी ने) वादा किया था कि आपके खातों में 15-15 लाख रुपए डाले जाएंगे। क्या आपको वे रुपए मिले? वे इन सब चीजों को करने में नाकाम रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में संसद में मैंने देखा कि उनका मुंह लटका रहता था क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि उनकी सत्ता जाने वाली है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने आगे कहा-
"उस समय कुछ सांसद कहते थे कि वह कुछ करेंगे। पाकिस्तान पर हमला करेंगे ताकि सब को यह लगे कि हनुमान जी आ गए हैं। उन्होंने क्या किया? उन्होंने कुछ सेकेंड के लिए सीमा पर बालाकोट में तीन विमान भेजे और वहां बम गिराए।"
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने दावा किया कि कई आतंकवादी मारे गए लेकिन कोई स्पष्टता अभी तक नहीं है। कुछ लोगों ने कहा कि 500 मारे गए और कुछ अन्य ने तो यहां तक कहा कि 700 मारे गए। यदि एक व्यक्ति मारा जाता है तो पूरी दुनिया को पता चल जाता है, 300 आतंकवादी मारे गए होते तो क्या किसी को पता नहीं होता?
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पंचायत चुनाव से घाटी के गांवों में विकास का पहिया घूमने की जगी उम्मीद
No one can abridge our constitutional rights: Dr. Farooq Abdullah
— JKNC (@JKNC_) April 5, 2019
Says people of the state are rightful owners of J&K
Addresses public meet at Faqir Gujri, Sonawar
Full statement here:https://t.co/enLipeGc8u pic.twitter.com/kkdDNS9V4O
एक अमेरिकी पत्रिका में छपी रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका दावा करती है कि भारतीय वायु सेना के मिग-21 बाइसेन ने किसी एफ-16 को नहीं गिराया। अब्दुल्ला ने इस रिपोर्ट का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री से पूछा कि वह देश के लोगों से झूठ क्यों बोल रहे हैं? अब्दुल्ला ने कहा-
"उन्होंने (मोदी ने) कहा कि हमने उनका (पाकिस्तान) लड़ाकू विमान एफ-16 मार गिराया। अब अमेरिका ने कहा कि सभी पाकिस्तानी एफ-16 विमानों की गिनती की गई है। किसी को गिराया नहीं गया। मोदी जी, झूठ का भी कोई आधार होना चाहिए। लोगों से आप कब तक झूठ बोलेंगे? और क्या आप (युद्ध) जीते? आप झूठ क्यों बोल रहे हैं? क्या आपको लगता है कि हिंदू इस पर भरोसा कर लेंगे?"
ये भी पढ़ें- श्रीनगर घटना के जिम्मेदार लोग नर्क की आग में जलें - उमर अब्दुल्ला
अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि भाजपा सत्ता में नहीं लौटेगी। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार सत्ता में आएगी, वह निश्चित ही पाकिस्तान से बात करेगी और जम्मू-कश्मीर का मुद्दा प्राथमिकता पर होगा। हम इस तरह अब और नहीं रह सकते। ये मौतें रोजाना होती हैं। जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर हर सप्ताह दो दिन सार्वजनिक यातायात प्रतिबंधित करने के सरकार के फैसले के बारे में अब्दुल्ला ने कहा कि सड़क करगिल युद्ध के दौरान भी बंद नहीं हुई थी। हम क्या आज युद्ध की स्थिति में हैं जो सरकार ने सप्ताह में दो दिन राजमार्ग बंद कर दिया है? क्या हम गुलाम हैं? क्या जम्मू-कश्मीर कोई उपनिवेश है? हम कभी गुलाम नहीं थे और न कभी होंगे? हमने 1947 में राजाओं को अलविदा कह दिया था। हमें डराओ मत, आप हमारे भगवान नहीं हैं।
More Stories