जेल बनाने वाली संस्था के खिलाफ एफआईआर

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जेल बनाने वाली संस्था के खिलाफ एफआईआरगाँव कनेक्शन

लखनऊ। लखनऊ के जिलाधिकारी ने जेल की जर्जर दशा देखकर निर्माणदायी संस्था के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश दिए।

शनिवार को जि़ला जेल का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी राजशेखर ने यहां नवनिर्मित गौशाला का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने बैरक में पहुंचकर कैदियों की वास्तविक स्थित जांच पड़ताल की। जेल की जर्जर दशा देखकर उन्होंने निर्माणदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश दिए।

 

डीएम राजशेखर ने जेल सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जेल अधीक्षक समेत विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक की। जेल अधिकारियों ने बैठक में उन्हें कैदियों के रहन-सहन की व्यवस्था, बैरक की स्थिति आदि की जानकारी दी। साथ ही कैदियों के मानसिक और शारीरिक विकास के संबंध में किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी जिलाधिकारी को दी। 

जिलाधिकारी यहां पर बनाई गई गौशाला का उद्घाटन किया। इस गौशाला में 12 होलेस्टाइन फीजियन की गाएं और उनके सात बच्चे हैं। गायों से मिलने वाले दूध को यहां पर रह रहे बाल कैदियों और गर्भवती महिला कैदियों को दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कैदियों की सुरक्षा में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने लापरवाही की तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.