जेटली की संपत्ति 2015-16 में 2.83 करोड़ रुपए घटी
गाँव कनेक्शन 2 July 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। वित्त मंत्री अरण जेटली की संपत्ति वित्त वर्ष 2015-16 में 2.83 करोड़ रुपए कम हो गई। बैंक खाते में नकदी कम होने से उनकी संपत्ति 68.41 करोड़ रुपए रह गई है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर डाले गये संपत्ति के ब्यौरे के अनुसार जेटली ने कहा है कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान आवासीय भवन और भूखंड सहित उनकी अचल संपत्ति का मूल्य 34.49 करोड़ रुपए पर एक साल पहले के बराबर ही रहा है।
ब्यौरे के अनुसार उनके चार बैंकों के खातों में बकाया राशि 3.52 करोड़ रुपये से घटकर एक करोड़ रुपए रह गई। इसके अलावा डीसीएम श्रीराम कंसोलिडेटिड लिमिटेड और एंप्रो ऑयल लिमिटेड सहित अन्य कंपनियों में उनकी जमाराशि 17 करोड़ रुपए पर अपरिवर्तित रही।
जेटली के पास उपलब्ध नकदी जो कि मार्च 2015 में 95.35 लाख रुपए थी वह मार्च 2016 में घटकर 65.29 लाख रुपए रह गई। पीपीएफ और अन्य निवेशों को मिलाकर यह राशि 11 करोड़ रुपए रह गई जो कि एक साल पहले 11.24 करोड़ रुपए थी। उनके पास जो सोना, चांदी और हीरे हैं उनका मूल्य मार्च 2016 में बढ़कर 1.86 करोड़ रुपए हो गया जो पिछले साल मार्च में 1.76 करोड़ रुपए था।
More Stories