जहरीला पानी पीने से 80 भेड़ों की मौत
गाँव कनेक्शन 25 July 2016 5:30 AM GMT

जैसलमेर (भाषा)। जिले के धाणेली गांव में विषाक्त पानी पीने से 80 भेड़ों की मौत हो गई। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक मलखान मीणा ने बताया कि जहरीला पानी पीने से 80 भेड़ों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि कुछ मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भेड़ों की मौत का कारण जहरीला पानी बताया गया है।
उन्होंने कहा कि कुछ बीमार भेड़ों का उपचार करने के लिए चिकित्सा दल गठित कर मौके पर भेजे गये हैं। एक पशुपालक ने बताया कि जहरीला पानी पीने से दस पशुपालकों की 80 भेड़ें मर गयी हैं और करीब 200 भेड़ें बीमार हैं।
Next Story
More Stories