जम्मू में एक बार फिर मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद
गाँव कनेक्शन 5 Aug 2016 5:30 AM GMT

जम्मू (भाषा)। कश्मीर घाटी में अशांति को देखते हुये एहतियाती उपाय के तौर पर एक महीना से भी कम समय के अन्दर जम्मू में दूसरी बार मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
जम्मू के संभागीय आयुक्त पवन कोतवाल ने बताया, ‘‘एहतियाती उपाय के तौर पर जम्मू क्षेत्र में कुछ दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।'' अधिकारियों ने जम्मू संभाग के सभी 10 जिलों में सेवा बंद रखने का निर्णय किया है।
कश्मीर घाटी में जारी अशांति के कारण मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। अशांति के कारण दो पुलिसकर्मी सहित 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और विरोध प्रदर्शनों में करीब 6000 अन्य लोग घायल हो चुके हैं।
हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद 10 जुलाई को पहले मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी थी और 25 जुलाई से इसे फिर शुरु कर दिया गया था।
More Stories