कानपुर: मिड-डे मील खाने से 21 बच्चे बीमार, स्कूल प्रिंसिपल बर्खास्त

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कानपुर: मिड-डे मील खाने से 21 बच्चे बीमार, स्कूल प्रिंसिपल बर्खास्तGaon Connection

राजीव शुक्ला

कानपुर। घाटमपुर कोतवाली इलाके के कुंवरपुर प्राइमरी स्कूल के 21 बच्चे मिड-डे मील खाने से बीमार पड़ गए। बच्चों ने शुक्रवार की दोपहर आलू गोभी की सब्जी और रोटी खाई थी। स्कूल से लौटने के बाद देर शाम बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद सीएचसी अस्पाताल में भर्ती कराया गया। मामले में लापरवाही बरतने वाले प्राइमरी के प्रिंसिपल आदित्य कुमार और जूनियर हाई स्कूल की प्रिंसिपल रेनू मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

परिजनों के मुताबिक़ तबीयत बिगड़ते देख स्कूल ने समय से पहले ही बच्चों की छुट्टी कर दी। घर पहुंचते-पहुंचते बच्चों की हालत और बिगड़ गई। घटना का पता लगते ही गाँव के प्रधान ने घटना की जानकारी घाटमपुर के एसडीएम कमलेशचन्द्र बाजपेयी को दी। जानकारी मिलते ही तहसीलदार संजीव कुमार और दारोगा अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और बीमार बच्चों के परिजनों का बयान दर्ज करने के बाद बच्चों को सीएचसी भिजवाया। फिलहाल सभी बीमार 21 बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। एसडीएम कमलेशचन्द्र बाजपेयी ने बताया कि मुख्य कार्यवाही तो बीएसए की ओर से की जाएगी लेकिन मौजूदा मिड-डे मील बनाने वाली दोनों रसोइयों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जिस रसोई में खाना बना था उसको भी सील कर दिया गया है। फ़ूड इंस्पेक्टर के द्वारा भोजन और अन्य सामानों की जांच करायी जाएगी और  जांच रिपोर्ट आने पर अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.