कानपुर पुलिस ने बुलंदशहर हादसे के बाद हाईवे पर जारी किया हाईअलर्ट

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कानपुर पुलिस ने बुलंदशहर हादसे के बाद हाईवे पर जारी किया हाईअलर्टgaonconnection

कानपुर (भाषा)। बुलंदशहर में हाईवे पर बलात्कार की घटना के बाद कानपुर पुलिस ने शहर के हाईवे पर स्थिति पुलिस स्टेशनों को हाईअलर्ट रहने को कहा है। कानपुर पुलिस के एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि हाईवे पर स्थित सभी पुलिस स्टेशनों के इंचार्जों को निर्देश दिया गया है कि वह हाईवे पर अपनी पेट्रोलिंग और गश्त बढ़ा दें।

इसके अलावा हाईवे पर ऐसे  स्थान, जो रात में सुनसान हो जाते हैं, उन पर कड़ी निगरानी की जाए और टोल प्लाजा के आसपास भी कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने साफ-साफ कहा कि अगर किसी भी हाईवे पर कोई घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी इलाके के थानेदार के अलावा सर्किल आफिसर तथा एएसपी स्तर तक के अधिकारी की होगी। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया कि वह समय समय पर हाईवे की चेकिंग करें और देखें कि वहां पेट्रोलिंग हो रही है या नहीं। एसएसपी ने कहा कि वह खुद भी हाईवे का औचक निरीक्षण कर पेट्रोलिंग की स्थिति का जायजा लेंगे।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.