कैंसर मरीज़ों को अस्पताल में नहीं मिल रही हैं दवाएं

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कैंसर मरीज़ों को अस्पताल में नहीं मिल रही हैं दवाएंगाँव कनेक्शन

लखनऊ। किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में कैंसर का इलाज करा रहे मरीजों को दवाइयां समय से नहीं मिल पा रही हैं। फतेपुर निवासी मुंह में कैंसर से पीड़ित हरीकृष्ण बहादुर श्रीवास्तव (65 वर्ष) के भतीजे अमित ने बताया कि छह महीने से मेरे चाचा का कैंसर का इलाज केजीएमयू में चल रहा है।

कैंसर जैसी असाध्य बीमारी में अगर समय पर कीमो थैरेपी नहीं हुई तो मर्ज पहले से भी ज्यादा गंभीर हो जाता है। इस स्थिति में हमे थैरेपी के लिए जिन दवाइयों की मंगलवार को जरूरत थी, वह अभी तक नहीं मिल पाई हैं। अमित ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक ओर जहां कैंसर पीड़ितों की सहायता के लिए अस्पताल प्रशासन को फंड दे रहे हैं वहीं अस्पताल प्रशासन मरीजों के साथ इस प्रकार की लापरवाही कर रहा है। अमित ने बताया कि कैंसर मरीज को दी जाने वाली अधितकर महंगी दवाइयां दवा स्टोर में न उपलब्ध होकर लोकल परचेज के नाम पर बाहर से मंगवाने की बात की जाती है। दवाइयां ना मिलने पर हम लोगों को मजबूरी में बाहर से खरीदना पड़ता है। अधिकारियों ने अनिभिज्ञता जताते हुए मामले से अपना हाथ झाड़ लिया है। 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.