केंद्र सहयोग करे तो दूर होगी बुंदेलखंड की बदहाली: अखिलेश यादव
गाँव कनेक्शन 2 Feb 2016 5:30 AM GMT

कन्नौज। केंद्र सरकार अगर सहयोग करे तो बुंदेलखंड की बदहाली जल्द दूर हो जाएगी। समाजवादी पेंशन योजना का लाभ देकर वहां के लोगों की आर्थिक स्थिति सुधारी जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कही। जीटी रोड की बदहाली पर मुख्यमंत्री ने कहा, ''अगर केंद्र जीटी रोड उनको दे तो उसे भी चमाचम कर दिया जाएगा। उन्होंने गाँव को जब मुख्य मार्गों से जोड़ा है तो जीटी रोड भी बेहतर कर दिया जाएगा।"
इकतीस जनवरी को विधान परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी पुष्पराज जैन पंपी के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए मुख्यमंत्री ने कहा, ''हमारी सरकार ने कन्नौज में ही नहीं कई जिलों में मेडिकल कॉलेज बनवाए हैं, इससे सूबे में डॉक्टरों की कमी दूर होगी। गरीबों को सस्ता व सुलभ इलाज मिलेगा। सड़कें भी खूब बन रहीं हैं। जिलों को जोड़ने के लिए हाई-वे बन रहे हैं। आगरा-लखनऊ प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।" मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ''बुंदेलखंड के लिए केंद्र से स्पेशल पैकेज मांगा गया है, अगर केंद्र सरकार सहयोग करे तो वहां की बदहाली जल्द दूर होगी। समाजवादी पेंशन योजना से कई लोगों को लाभ मिला है। इससे बुंदेलखंड के लोगों की आर्थिक स्थिति भी ठीक होगी।"
More Stories