केंद्र सरकार सबकुछ अपने नियंत्रण में करना चाहती है: अरविंद केजरीवाल
गाँव कनेक्शन 19 July 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि उनके काम करने का तरीक़ा तानाशाही भरा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''केंद्र की मोदी सरकार सबकुछ अपने नियंत्रण में करना चाहती है।'' केजरीवाल ने अपनी नाराज़गी अपने ट्विटर हैंडिल पर ज़ाहिर की है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''क्या मैं अपनी पसंद का भोजन कर सकता हूं? घोर तानाशाही प्रवृत्ति।''
केजरीवाल ने केंद्र सरकार द्वारा लिखी गई रिपोर्ट्स का ज़िक्र करते हुए कहा, ''गृह मंत्रालय ने उन्हें लिखे एक पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री के पास निलंबन आदेश स्वयं जारी करने के अधिकार नहीं है।'' मुख्यमंत्री ने अपने प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को हाल में निलंबित करने का आदेश जारी किया था। कुमार को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया है। केजरीवाल ने कहा, ''सरकार के नियमानुसार 48 घंटे से अधिक समय तक पुलिस की हिरासत में रहने वाला IAS अधिकारी अपने आप ही निलंबित माना जाता है।''
केजरीवाल ने नवजोत सिंह सिद्धू के राज्यसभा से इस्तीफा देने की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के तानाशाही वाले रवैये के कारण ईमानदार लोग पार्टी के भीतर घुटन महसूस कर रहे हैं।
India
More Stories