खाप ने दिया बलात्कार करने का फरमान
गाँव कनेक्शन 19 Aug 2015 5:30 AM GMT

बागपत। बागपत की एक युवती जब सुप्रीम कोर्ट में मदद ले लिए याचिका लेकर पहुंची, तो उसकी गुहार ने सबको चौंका दिया।
याचिका में युवती ने खुद को और अपनी बहन को खाप पंचायत के फैसले से बचाने की बात कही। खाप ने कुछ दिन पहले ही दोनों बहनों का बलात्कार करके उनके मुंह पर कालिख पोतकर उन्हें गाँव भर में घुमाने का फैसला सुनाया था। ऐसा इसलिए क्योंकि युवती के दलित भाई और ऊंची जाति की लड़की ने प्रेम किया और गृहस्थी बसाने का प्रयास किया।
उच्चतम न्यायालय ने युवती की याचिका पर सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।
इस फरमान से युवती के घर वाले काफ़ी डरे हुए हैं और वो अपना घर छोड़कर बाहर रहने को मजबूर हैं। याचिका में युवती ने यह भी कहा है कि लड़की के घर वालों द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा हैं। उसके भाई पर फर्जी केस बनाकर उसे जेल में डाल दिया गया है।
More Stories