Gaon Connection Logo

आपके पशुओं को भी बीमार कर देंगी गर्म हवाएँ, ऐसे बचाएँ उन्हें लू से

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में रेड एलर्ट जारी कर दिया है, लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय भी कर रहें हैं। लेकिन खुद के साथ ही अपने पालतू पशुओं को भी इन गर्म हवा से बचाकर रखें।
BaatPateKi

इस गर्मी में खुद का तो ख्याल तो रखें ही, लेकिन अपने पशुओं को न भूल जाएँ। क्योंकि जरा सी लापरवाही से नुकसान उठाना पड़ सकता है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और पशुपालन विभाग पशुओं को लू से बचाने के लिए लगातार सलाह जारी कर रहा है। इन बातों का ध्यान रखकर अपने पशुओं को लू लगने से बचा सकते हैं।

अगर पशुओं को घर के अंदर रखा जाना संभव नहीं है तो किसी छायादार जगह पर बांधें, जहाँ वो आराम रह सकें। लेकिन ध्यान रखें जिस जगह पर उन्हें रखा जाए वहाँ पर दिन भर छाया होनी चाहिए।

पशुओं को किसी बंद जगह पर न रखें, क्योंकि गर्म मौसम में उन्हें जल्दी गर्मी लगती है।

गर्मी के मौसम में पशु चारा खाना कम कर देते हैं, क्योंकि भूख कम लगती है और प्यास ज़्यादा। पशुपालक अपने पशु को दिन में कम से कम तीन बार पानी पिलाएँ।

पशुओं का चारा धूप में न रखें

अगर आपके पास कुत्ता है तो उसे गर्मी में न टहलाएँ, उसे सुबह शाम ही घुमाएँ जब मौसम ठंडा हो। कुत्ते को बाहर खड़ी गाड़ी में न छोड़ें।

अगर कुत्ता हाँफ रहा है या तेज साँस ले रहा हो, लगातार लार टपका रहा हो, मसूड़े और जीभ लाल हो गई, तो समझिए गर्मी लगी है।

मुर्गियों में अगर तेज साँस की शिकायत हो, या फिर पानी ज़्यादा पीने लगे और खाना कम कर दे तो आपकी मुर्गी को गर्मी लगी है।

गर्म दिनों में पशु को नहलाना चाहिए खासतौर पर भैंस को ठंडे पानी से नहलाना चाहिए।

गर्मी के मौसम में दूध उत्पादन और पशु की शारीरिक क्षमता बनाये रखने के लिए पशु आहार महत्वपूर्ण है।

गर्मी के मौसम में पशुओं को हरा चारा अधिक मात्रा में देना चाहिए। इसके दो लाभ हैं- पशु चाव से हरा और पौष्टिक चारा खाकर अधिक ऊर्जा प्राप्त करता है और हरे चारे में 70-90 प्रतिशत तक पानी की मात्रा होती है, जो समय-समय पर शरीर में पानी की कमी पूरा करते हैं।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...