दलहन के एमएसपी में बढ़ोतरी से उत्पादन बढ़ेगा : पासवान
गाँव कनेक्शन 9 Oct 2016 7:18 PM GMT

लुधियाना (भाषा)। केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने रविवार को कहा कि दलहन के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी से इनके घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा और आयात पर निर्भरता को कम किया जा सकेगा।
इस साल दलहन उत्पादन 200 लाख टन पर पहुंचने की उम्मीद
उन्होंने कहा कि इस साल दलहन उत्पादन 200 लाख टन पर पहुंचने की उम्मीद है जो पिछले साल 176 लाख टन रहा था। मंत्री ने उम्मीद जताई कि दालों के एमएसपी में 425 रुपए क्विंटल की वृद्धि से उत्पादन और आपूर्ति के अंतर को पाटा जा सकेगा। पासवान ने कहा, ‘‘समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी से हमारी आयात पर निर्भरता में भारी कमी आएगी।''
पासवान के पास उपभोक्ता मामलों और सार्वजनिक वितरण का पोर्टफोलियो भी है। वह यहां भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के पंजाब क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने आए थे।
हाल के समय में सरकार ने जमाखोरों पर छापेमारी है। इसमें पाया गया कि ज्यादातर दलहन के आयातक हैं।रामविलास पासवान केंद्रीय खाद्य मंत्री
उन्होंने कहा कि हमारी इस छापेमारी से दलहन कीमतों को काफी हद तक नीचे लाने में मदद मिली है।
Ludhiana MSP of pulses
More Stories