रबी फसल की लगभग 583 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई

रबी फसल की लगभग 583 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआईरबी फसल की बुआई

नई दिल्ली (आईएएनएस)। राज्यों से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार शुक्रवार को बुवाई की गई रबी फसलों का कुल क्षेत्र 2015 के 545.46 लाख हेक्टेयर की तुलना में 582.87 लाख हेक्टेयर है।

292.39 लाख हेक्टेयर में गेहूं, 10.68 लाख हेक्टेयर में चावल, 148.11 लाख हेक्टेयर में दाल, 52.21 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाज और 79.48 लाख हेक्टेयर में तिलहन की बुआई/रोपाई की गई है।

New Delhi Wheat Rabi crops lentils 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.