बरेली के किसानों ने बड़े पैमाने पर शुरू की टमाटर की खेती 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बरेली के किसानों ने बड़े पैमाने पर शुरू की टमाटर की खेती टमाटर उत्पादन।

राधाकांत, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

बरेली। उत्तर प्रदेश के इस जिले में जहां पहले किसान सिर्फ गेहूं, धान की खेती करते थे वहीं अब बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती भी करने लगे हैं। टमाटर की खेती करके किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।

खेती किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

बरेली जिले से 58 किमी दूर मीरगंज ब्लॉक के नगरिया गाँव के रफ़ीक अहमद (45 वर्ष) बताते हैं, “मैं टमाटर की खेती करता हूं। टमाटर बेचकर हर साल लाखों रुपए का मुनाफा कमाता हूं।” इस साल भी मैंने 10 बीघे में टमाटर लगाया था। इस साल जमकर मुनाफा हुआ है।” उन्होंने आगे बताया। रफ़ीक ने बताया, “मेरे पास खुद की जमीन नहीं है, ठेके पर लेता हूं। इस साल पंजाब केसरी नाम की किस्म का टमाटर लगाया है, जिसमें ज्यादा मुनाफा होता है।”

रफ़ीक अपने टमाटर को दिल्ली मंडी और नेपाल में भेज रहे हैं। उनके टमाटर को खरीदने के लिए दिल्ली और नेपाल की मंडी के व्यापारी आते हैं। इसके साथ ही गाँव के और किसान भी अपने टमाटर उनके साथ ही बेचते हैं। इन्हीं की देखा-देखी बाकी किसानों का रुझान भी इस ओर बढ़ा है। बाकी किसान भी टमाटर की खेती करना धीरे-धीरे शुरू कर रहे हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.