किसानों से सारा धान खरीदेगी बिहार सरकार, नहीं तय किया कोई लक्ष्य
गाँव कनेक्शन 4 Nov 2017 9:05 PM GMT

पटना (भाषा)। बिहार सरकार ने इस बार 140 लाख टन धान का उत्पादन होने के आकलन के बीच इसकी खरीद का कोई लक्ष्य तय नहीं करने का निर्णय लिया है। सरकार ने शनिवार को कहा कि वह खरीफ विपणन सत्र 2017-18 में धान की खरीद का लक्ष्य तय नहीं करेगी ताकि वह सारा धान खरीद सके।
कृषि विभाग के एक अधिकारी ने कहा, राज्य सरकार की एजेंसियां राज्य भर में अपने खरीद केंद्रों पर पहुंचने वाला सारा धान खरीदेगी। धान की खरीद 15 नवंबर से शुरु होगी और अगले साल 31 मार्च तक जारी रहेगी। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार ने कहा, “खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 के लिए सरकार ने धान की खरीद का कोई लक्ष्य तय नहीं किया है। हम अपने केंद्रों तक आया सारा धान खरीदेंगे।“
यह भी पढ़ें: मूंगफली किसानों पर मौसम के बाद सरकार की उदासीनता की मार, हर क्विंटल भारी नुकसान
यह भी पढ़ें: राजस्थान के किसान खेमाराम ने अपने गांव को बना दिया मिनी इजरायल , सालाना 1 करोड़ का टर्नओवर
यह भी पढ़ें: संकट : आजादी के बाद GDP में कृषि का योगदान 52 फीसदी था अब मात्र 17
More Stories