Gaon Connection Logo

दो मई को देश के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में होगी किसान कल्याण कार्यशाला

kisan kalyan karyashala

लखनऊ। केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों को नई-नई तकनीकों और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए पूरे देश में किसान कल्याण कार्यशाला आयोजित करने जा रही है।

दो मई को देश के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर इस कार्यशाला का आयोजन होगा। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- ग्राम स्वराज अभियान :  क्या आपने अपने गाँव में ग्राम सभा की बैठक होते देखा है?

इसमें पशुपालन विभाग, दुग्ध उत्पादन, मत्स्य व मधुमक्खी पालन के अलावा कृषि से जुड़े सभी विभाग अपनी लाभकारी योजनाओं की जानकारी किसानों को देंगे। इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्रों पर तैनात कृषि वैज्ञानिक भी कार्यशाला में मौजूद रहकर किसानों को तकनीकी और एकीकृत खेती के बारे में बताएंगे।

यह भी पढ़ें- ‘स्वराज अभियान’ ने की राजनैतिक दल बनाने की घोषणा

आईवीआरआई के प्रसार शिक्षा विभाग में प्रधान वैज्ञानिक डॉ महेश चंद्र बताते हैं, “सरकार किसान और वैज्ञानिकों को एक साथ लाने के लिए प्रयास कर रही है। इसलिए ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसमें वैज्ञानिक किसानों को नई तकनीकों जिनसे उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ हो इसके बारे में मदद कर सकेंगे।”

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...