Gaon Connection Logo

खरीफ के बाद देश रिकॉर्ड रबी फसल उत्पादन की ओर अग्रसर: एनसीएईआर

Crop

नई दिल्ली (भाषा)। आर्थिक थिंक टैंक एनसीएईआर द्वारा किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि वर्ष 2016 में बेहतर मानसून ने रिकॉर्ड खरीफ फसल उत्पादन हासिल करने में मदद की और यही प्रदर्शन अब रबी अथवा जाड़े में बोई जाने वाली फसल के मामले में भी दिखने जा रहा है।

खेती किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

रबी सत्र 2017 के लिए अल्पावधिक कृषि परिदृश्य पर एनसीएईआर की रिपोर्ट के अनुसार कृषि एवं सहायक क्षेत्रों में सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) ने वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में वर्ष दर वर्ष 3.3 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की जो वृद्धि दर इससे पिछली तिमाही में 1.8 प्रतिशत रही। कुषि क्षेत्र के लिए वर्ष 2016-17 में कुल 4.1 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर का अनुमान है जो वृद्धि दर सूखे के प्रभाव की वजह से पिछले वर्ष में 1.2 प्रतिशत थी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...