आज सीएसआईआर-सीमैप के पंतनगर रिसर्च सेंटर में किसान मेले का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जीबीपीयूएटी के कुलपति डॉ. एके मिश्रा उपल्बध रहे। इस मेले में अलग-अलग राज्यों के एक हज़ार किसानों ने हिस्सा लिया।
मेले में किसानों को मेंथा की सिम क्रांति किस्म की 55 कुंतल जड़ बांटी गई। पद्मावती हर्बस और अल्ट्रॉ इन्टरनेशनल जैसी कृषि आधारित अंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।