कर्जमाफी से किसानों को मिला सुकून

loan

हर्षित कुमार कुशवाहा, कम्युनिटी जर्नलिस्ट

बरूई बरूआ(सीतापुर)। प्रदेश सरकार से कर्जमाफी की उम्मीद लगाए किसानों को मंगलवार का दिन खुशियों भरा रहा। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के एक लाख रुपए तक के कर्ज माफ करने का ऐलान कर दिया।

कर्जमाफी की खबर मिलते किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रदेश सरकार के इस फैसले से सीतापुर किसानों में भी बहुत खुशी दिखाई पड़ी। हर किसान कर्जमाफी के इस फैसले की तारीफ कर रहा था। इस फैसले से किसी किसान का पचास हजार रुपए का कर्ज माफ होगा तो किसी का एक लाख का।

खेती किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

किसानों का कर्ज माफ होने से उन पर लदा बोझ भी कम हो जाएगा। कुशवाहा नगर गाँव के किसान कमलेश मौर्य मौर्य बताते है,‘ हमारे ग्रीन कार्ड से एक लाख से अधिक कर्ज था, लेकिन सरकार ने एक लाख माफ करने का ऐलान किया है। इससे हमें बहुत ही ज्यादा मदद मिलेगी। हम इसके लिए सरकार को धन्यवाद देते हैं।

ये भी पढ़ें- हमारा कर्ज माफ हो जाता है तो मैं योगी जी को भगवान मानूंगी

कुछ किसान इसलिए भी खुश हैं कि, सरकार ने उनकी ओर अपना ध्यान तो किया। जहाँ लघु सीमान्त किसान इस फैसले से बहुत खुश हैं, वहीं पाँच एकड़ से अधिक जमीन वाले किसान इस फैसले से आहत हैं।

Recent Posts



More Posts

popular Posts