Gaon Connection Logo

सतावर, एलोवेरा, तुलसी और मेंथा खरीदने वाली कम्पनियों और कारोबारियों के नाम और नंबर

medicinal and aromatic products

गांव कनेक्शन आज आप को औषधीय (मतलब वो पौधे जिनका दवाइयों के रूप में इस्तेमाल होता है।) और सगंध (यानि वो पौधे जिनका प्रयोग सौंदर्य और प्रशाधन आदि में ज्यादा होता है) की मार्केट और उन खरीददारों के बारे में बताएगा, जहां आप आसानी उपनी उपज बेच सकते हैं।

पिछले कुछ वर्षों के पर खेती के ट्रेंड नजर डालिए। सरकार, कृषि वैज्ञानिक और जानकार लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं, कि पारंपारिक खेती के साथ फल, सब्जी और औषधीय और सगंध पौधों की खेती कीजिए। देश के कई राज्यों में औषधीय फसलों का रकबा भी तेजी से बढ़ा है। लेकिन एक समस्या भी आई है वो है किसानों के सामने सीधी बाजार की यानि, किसान ने जो उगाया, पैदा किया वो बेचें कहां।

गांव कनेक्शन आज आप को औषधीय (मतलब वो पौधे जिनका दवाइयों के रूप में इस्तेमाल होता है।) और सगंध (यानि वो पौधे जिनका प्रयोग सौंदर्य और प्रशाधन आदि में ज्यादा होता है) की मार्केट और उन खरीददारों के बारे में बताएगा, जहां आप आसानी उपनी उपज बेच सकते हैं।

बाजार की जानकारी से पहले ये जान लीजिए की पूरे विश्व में इनकी मांग कितनी है और भारत में संभावनाएं कितनी हैं ? एक आकंलन के अनुसार विश्व में 62 हजार करोड़ रुपए वाले मेडिशनल और एरोमैटिक प्लांट आधारित इंडस्ट्री 15-17 फीसदी की दर से सालाना बढ़ रही है। सीमैप के अनुसार भारत में इसका व्यापार करीब 5000 करोड़ रुपए का है।

बाराबंकी के टांडपुर गांव में सतावरी की नर्सरी डालते किसान। 

भारत करीब 600 करोड़ रुपए के हर्ब उत्पादन और औषधियों का निर्यात करता है। हालांकि भारत की खेती और यहां पाई जाने विशेषताओं को देखते हुए काफी कम है, लेकिन आने वाले दिनों में इसमें बहुत संभवनाएं है। शायद यही वजह है कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा कर चुकी नरेंद्र मोदी सरकार ने एरोमा मिशन शुरु किया है,जिसके तहत औशधीय और सगंध खेती और इससे जुड़ी इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया जा रहा है।

दुनिया में औषधीय पौधों के रसायन, क्वालिटी युक्त खाद्य पदार्थ और सौंन्दर्य और अन्य उत्पादों की मांग बढ़ने किसानों को इनके अच्छे रेट भी मिल रहे हैं। सतावर, कालमेघ, अश्वगंधा, मेंथा, पिपरमिंट, एलोवरा, लेमनग्राेस (नींबू घास) पामारोजा, तुलसी, जिरेनियम और सिट्रोनेला जैसी फसलों की सबसे ज्यादा मांग है। इस तरह की खेती और इंडस्ट्री को नई प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने और किसानों को संबंधी पौध और खेती के तरीके बताने का जिम्मा सीमैप ने पिछले कुछ वर्षों में बखूबी किया है।

एलोवेरा यानि घृतकुमारी की खेती- ट्रेनिंग और मार्केट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ये ख़बर पढ़ें-

एक आकंलन के अनुसार विश्व में 62 हजार करोड़ रुपए वाले मेडिशनल और एरोमैटिक प्लांट आधारित इंडस्ट्री 15-17 फीसदी की दर से सालाना बढ़ रही है। सीमैप के अनुसार भारत में इसका व्यापार करीब 5000 करोड़ रुपए का है

एरोमा मिशन की जिम्मेदारी निभाने वाली वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद की सीमैप को दिया गया है। देश के हजारों किसान कंपनियों से करार कर अनुबंध खेती कर रहे हैं। पतंजलि, डाबर, वैद्यनाथ, इंडिया हर्ब, इपका लैब समेत कई बड़ी कंपनियां सतावर एलोवेरा, अश्वगंधा भूमि आंवला आदि की खेती करार के तहत करवा रही हैं। इसके साथ ही देश में दिल्ली का खारी बावली, यूपी में बरेली, लखनऊ का सहादतगंज की जड़ी-बूटी मंडी, चंदौसी और बाराबंकी समेत कई इलाकों में बड़े पैमाने पर ऐसी फसलों की खरीद होती है।

ये भी पढ़ें- पराली से मल्चिंग : मेंथा में निराई- गुड़ाई का झंझट खत्म, सिंचाई की भी होगी बचत

सीमैप के हेड आफ मार्केटिंग डॉ. संजय कुमार बताते हैं “दुनिया में मेडिशनल और एरोमैटिक प्रोडक्ट की मांग तेजी से बढ़ी है, भारत के किसान और इंडस्ट्री के दोनों लोगों के लिए अच्छा अवसर है, बाजार की बात करें तो दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, बरेली समेत कई शहरों में खुली मंडिया और बड़े कारोबारी हैं जहां किसान आसानी अपनी उपज बेच सकते हैं, सीमैप भी लगातार कोशिश में रहता है कि कैसे किसान और उद्योग के बीच सीधा संवाद हो, जिससे उपज बेचने में दिक्कत न हो।”

पिछले दिनों सुगंध उद्योग को और सुगम बनाने के लिए सीएसआईआर ने एरोमा मिशन की एक वेबसाइट लॉन्च की गई, जहां किसान, व्यापारी बड़ी आसानी से अपना पंजीकरण तो कर लेंगे साथ ही मिशन की गतिविधियों की जानकारी भी उन्हें मिलती रहेगी। http://aroma.iiim.res.in/about-us/ 


नीचे कुछ और विक्रेताओं के नंबर और पते दिए जा रहे हैं जिनसे किसान सीधे भी संपर्क कर सकते हैं।

डाबर इंडिया लिमिटेड

8/3, आसफअली रोड, नई दिल्ली 110002

फोन नं- 0120- 3962100

एके जैन (आर्यन इंटरनेशनल)

डी- 184 फ्रीडम फाइटर इंक्लेव

नबी सराय, नई दिल्ली फोन नंबर- 011-26659020

मोबइल नंबर- 98113000884, फैक्स- 011-26659022

रासिक लाल हिमानी एजेन्सीज प्राइवेट लि.

508, खारी बावली, दिल्ली- 110006

फोन नं-011-23273875, 23273926

साई ट्रेडिंग कंपनी (गौरव गुप्ता)

1/2249, 3 लोर-2 स्ट्रीट नंबर- 12 निकट शांति
आप्टिकल्स, सुभाष रोड, रामनगर –शाहदरा दिल्ली 110032

मो- 8447518302, 9891067409, 9891340865

ईमेल-shrisai12345@yahoo.co.in

गुलाब सिंह जौहरी माल (मुकुल गुन्धी)

302, दरीबा कलां, चांदनी चौक, नई दिल्ली

मो- 9811131890, मोबाइल- 011- 23263743, 23271345

रासिक लाल हिमानी एजेंसीज प्राइवेट लि.

प्रथम तल, सब हाउस 3/8 आसफ अली रोड नई दिल्ली

फोन- 011-23273875, 9971113565

विराट एक्सपोर्टर्स

23/3, ईस्ट पटेल नगर

नई दिल्ली-110008

फोन-011-2576182

उत्तर प्रदेश

गुलाब एंड कंपनी, मातादीन रोड सआदतगंज, लखनऊ

फोन- 0522- 2649101, 2649102 मो. 9415108206

पंचशील ट्रेडर्स

सआदतगंज, लखनऊ

फोन नं- 0522-2649619,2649054

आशा ग्रामोद्योग संस्थान

647 बी/सी,144/ 1 (पी-18) जानकीपुरम गार्डेन, नियर नावेल सीटी एकेडमी

लखनऊ- 226021, मोबाइल- 9415753154

ईमेल- ashagramodyog@gmail.com

महावीर ट्रेडिंग कंपनी

पासरत्ता गली, सआदतगंज, लखनऊ

मो. 9415026388, फोन- 0522-2649389

पुण्य ट्रेडिंग कंपनी

सआदतगंज, लखनऊ, मोबाइल नंबर- 9450009431

पीयूश ट्रेडर्स कंपनी

सआदतगंज, लखनऊ, मोबाइल- 9335242927

गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी

सआदतगंज, लखनऊ- मोबाइल- 9336011458

गंभीर चंद जैन किराना स्टोर

अन्नपूर्णा मंदिर के बगल में, सआदतगंज, लखनऊ

फोन- 0522-2649114, 2649115

मोबाइल- 9415023623, 9415087294

कन्हैया लाल अशोक कुमार

252/6 रकाबगंज, लखनऊ-3

मोबइल- 9750200186, 9750299185

आनंद ट्रेडिंग एंड मैनुफैक्चिंग कंपनी

133/148 ब्लाक ओ. किदवाईनगर कानपुर- 208023

मोबइल- 9455511783, इमेल- ajpltd27@gmail.com

मेंता एंड एलाइड केमिकल्स

रामपुर, ब्लाक आफिस बाराबंकी

फोन- 05248-224094, 223508

मो. नं.- 9839174125, 9712718425 ईमेल- raj_sri57@rediffmail.com

परफ्यूमर्स एंड एसेन्सियल आयल

47 48, न्यू मार्केट पीओ बॉक्स-165

कैसरबाग लखनऊ, फोन- 0522-2612309

सुगंध व्यापार

7 कामर्स हाउस, हबीबुल्ला स्टेट, हजरतगंज, लखनऊ

फोन- 0522-3019045, मोबाइल- 09415029776

नियो फ्रेगरेंस

बध्व नरेश कुमार कनौजियां कटरा, बहादुर कन्नौज

फोन- 945301753, 9695803408

ईमेल- neofragrance@yahoo.in

एरोमेड हर्बल्स

मकान नंबर- 41, सेक्टर- 25 इंदिरानगर लखनऊ- 226016

फोन- 0522-4022273, मो- 9336814123

शैव इंडस्ट्रीज, साकेत पल्ली, नरही लखनऊ-226001

फोन- 0522-2288134, 2239152

लखनऊ किराना कंपनी

88, सुभाष मार्ग, लखनऊ फोन- 0522-2265961

बबलू जैन किराना आढ़ती मातादीन रोड छोटा चौराहा

सआदतगंज, लखनऊ-3 फोन- 0522-2648226

मो-9935367206

पद्मावती हर्ब्स

35-बी/ 2माडल टाउन, हरि मंदिर, बारात घर के पीछे

बरेली, उत्तर प्रदेश, फोन- 0581-3959932

मोबाइल- 9837003601

टेकचंद

बी/566, लखपेड़ाबाग, बाराबंकी

मो. 9838078627 इमेल-ashriflavours@gmail.com

अनिल कुमार बनरवाल

के 64/गोलादीना नाथ, कबीर लोरा वाराणसी

मो. 9415201873

निशांत अग्रवाल सुगंध एरोमेटिक

536/268 इंदिरा नगर बरेली- 243122

मोबाइल- 9758876700, 9837087670

ईमेल- sugandharomatics@rediffmail.com

हिंदुस्तान मिंट एंड एग्रो प्रोडक्टस प्रा. लि

चंदौसी, मुरादाबाद- 244412

फोन- 05921-250540-251900

ईमेल- hindustan@sancharnet.in

भज्जामल छंगामल, पुराना देशी दवाखाना

नीम के पेड़ वाली दुकान, बजाजा, फैजाबाद

मोबाइल- 9415719455

जगत एरोमा आयल्स डिस्टीलेशन

कन्नौज- 05694-2344041

राजस्थान

एलो नेचरलस

20/1 लाइट इंड्रस्ट्रीय एरिया जोधपुर- 342003 राजस्थान

मो. 992861199 ईमेल-infao@aloenatural.co.in

पंजाब

के.एस. एरोमा एंड कंपनी

स्वांक मंडी, अमृतसर 143001, पंजाब

ओरिएटंल ट्रेडर्स

615/6 बाग झंडा सिंह, फर्स्ट लोर, अमृतसर- 143001

उत्तराखंड

नैचुरल कान्सेट्स इंडिया, सीपी-12, आवास विकास

निकट ओबीसी, रुद्रपुर 263153

मोबाइल- 9810202915, 9216447232 ईमेल- naturalconcepts609@gmail.com

ए.एस शारदा इंटरप्राइजेज

नेहरू मार्ग, टनकपुर- 272309

फोन- 9897737133, 9897638133

आदित्य प्रकाश अग्रवाल

पैथ पराओ, रामनगर जिला-नैनीताल- 224715

फोन- 05942-251596

अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी

जीबी पंत, मार्ग, टनकपुर, जिला चंपावत

फोन- 05942-251596

आनंद ट्रेडिंग कंपनी

निंबूवाला, देहरादून कैंट, उत्तराखंड 0135-248003

आर्य वस्तु भंडार

एबीसी हाउस 46, डिस्पेंसरी रोड देहरादून-248001

फोन- 0135-2654884, 2654994

बनारसीदास छन्नामल

मेन बाजार, काशीपुर, उधमसिंहनगर- 244713 फोन- 274839

दीनदयाल राधेश्याम

सी-11 न्यू गल्ला मंडी, हल्दवानी, नैनीताल- 247515, फोन- 253165

उत्तरांचल डिस्ट्रीब्यूटर्स

पो. आ. गुरुकुल कांगडी- 249404 जिला हरिद्वार, उत्तराखंड, फोन- 9837027196

हैदराबाद

जेना बायो हर्बल प्राइवेट लिमिटेड

मकान नंबर- 3-6-294 हैदरगुडा, हैदराबाद- 500029

फोन- 040-65166568, मोबाइल- 7053127949

केरल

एम.एम अब्दुल हमीद एंड संस

एसेन्सियल आयल एक्सोर्टर

पीवी- बाक्स- 12, अशोकापुरा, आल्वे- 683101

फोन- 0484-2624014

तमिलनाडु

एन. सुंदर जेरेनियम प्लांटर

पुडुमुंड, ऊटी- मोबाइल- 944302377

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़

राज एड कंपनी

काटजू बाजार के पीछे, निकट पारसी मंदिर नीमच मध्य प्रदेश

फोन- 07423-221600, मो. 9826021601

ईमेल- rajspice@sancharnet.in

परफेक्ट हर्बल्स एंड आयल

एच- 401 अशोका हाईट्स, मोवा रायपुर- 492007 छत्तीसगढ़

फोन- 0771-4055495, मो. 9926974509

रीवा हर्बल्स

126/136 इंड्रस्ट्रीय एरिया, चोरहता, रीवा मध्य प्रदेश

फोन- 07662-2297250

जसेको न्यूट्री फूड्स

अपोजिट सी- 21 माल, एबी रोड इंदौर, मध्य प्रदेश

मो- 9893000009 फोन- 0731- 2576009

गुजरात

शान्ती फार्म, पोस्ट- बिंडा, तालुका मानडुई

जिला कच्छ, गुजरात- 370001

मो- 9757218555, 9687890372

एम.एम यूनिलिंक कैमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड

हर्बल डिविजन 384, तृतीत मंजिल, टावर- ए, एटलान्टीस के-10, वडोदरा सेंट्रल

साराभाई मेन रोड, वडोदरा- 390007

फोन- 091-265-6544871, 2311146 मोबाइल- 9601184006

केटीसी इंटरनेशनल

ई-1 प्रेम ज्योति टावर ए-वन स्कूल के सामने, निकट सुभाष चौक- मेमनगर

अहमदाबाद, गुजरात- 380052, फोन- 9998732033, 9426065076

बिहार

वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रावेट लिमिटेड

वैद्यनाथ भवन रोड, लादीनगर पटना, 800001

फोन- 0612-2368571

ईमेल- baibyanathsales@rediffmail.com

नोट- उपरोक्त सभी कंपनियों के नाम और पते सीमैप की वार्षिक पत्रिका औस ज्ञान्या से लिए साभार लिए गए हैं। ये कंपनियां अलग-अलग् उपज (पौधे, जड़, तेल) आदि खरीदती है। इन फसलों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए सीमैप लखनऊ से संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- इस तरह लगाएंगे मेंथा तो कम खर्च में होगी ज्यादा कमाई

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...