Gaon Connection Logo

प्रदेश सरकार के निर्णय से खुश, लेकिन समर्थन मूल्य कम

farmer

मोहम्मद परवेज, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

कन्नौज। योगी आदित्यनाथ ने सरकार की दूसरी कैबिनेट मीटिंग में सीधे किसानों से एक लाख मीट्रिक टन आलू खरीदने का निर्णय पास कर दिया। समर्थन मूल्य 487 रुपए प्रति कुंतल भी घोषित कर दिया। इस साल मंदी के दौर से गुजरे किसानों को लाभ मिल सकता है। ‘गाँव कनेक्शन’ ने इस बाबत कुछ किसानों से बात भी की।

खेती किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर इंदरगढ़ क्षेत्र के गाँव भजुरिया निवासी मनोज पटेल (40 वर्ष) ने बताया, ‘‘सरकार ने जो रेट निर्धारित किया है, वह ठीक है। फेंकने से तो अच्छा है कि एक मूल्य तो निर्धारित हो गया है।’’बलेपुर्वा गाँव निवासी किसान सर्वेश कुमार (35 वर्ष) कहते हैं, ‘‘जो फैसला लिया गया वह सही है, लेकिन जो रेट है उसे बढ़ाया जाए।’’

दो कोल्ड स्टोरेज चिन्हित कर लिए हैं, उसी में भंडारण किया जाएगा। आलू खरीद के लिए क्रय केंद्र खुलेंगे। जैसे गेहूं और धान खरीद के लिए एजेंसियां हैं। उसी तरह से जो भी एजेंसी नामित होंगी, किसानों से आलू खरीदेंगी। सरकार का फैसला अच्छा है। इससे जो किसान इच्छुक होंगे वह अपनी फसल की बिक्री कर सकेंगे। 

मुन्ना यादव, जिला उद्यान अधिकारी, कन्नौज

उमर्दा ब्लॉक क्षेत्र के पट्टी गाँव निवासी राजवीर (30 वर्ष) बताते हैं, ‘‘मैं कच्ची और पक्की दोनों फसल करता हूं। आलू की फसल ऐसी है, जिसमें अच्छा मुनाफा मिलता है, लेकिन मार्केट खराब हो जाने से हम लोग कहीं के नहीं रहते हैं। जो रेट निर्धारित किए गए हैं, वह कम हैं। महंगाई को देखते हुए रेट बढ़ाए जाएं, जिससे किसानों की लागत तो निकले।’’

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...