Gaon Connection Logo

हरियाणा में 84 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद

agriculture

चंडीगढ़ । हरियाणा में चालू रबी विपणन सत्र के दौरान 84 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद की गई। यह पिछले साल के 74.25 लाख टन से अधिक है।

हरियाणा खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने कहा, “हरियाणा में गेहूं की खरीद पिछले साल के मुकाबले अधिक हो चुकी है। राज्य सरकार की एजेंसियों ने पिछले साल 74.25 लाख टन खरीद की थी जिसके मुकाबले इस बार कुल 84.39 लाख टन गेहूं खरीद हुई है।” राज्य सरकार की खरीद एजेंसियों ने 84.39 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद की है, जबकि व्यापारियों ने मात्र 884 टन गेहूं ही खरीदा है।

एजेंसियों द्वारा गेहूं खरीद का विवरण देते हुए उन्होंने कहा, “हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन संघ (एचएएफईडी) ने 33.77 लाख टन गेहूं खरीदा है, जबकि खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग ने 25.33 लाख टन की खरीद की है।“

उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार की खरीद एजेंसी भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने 10.32 लाख टन गेहूं खरीदी है, जबकि हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन ने 14.95 लाख टन गेहूं खरीदी की है। प्रवक्ता ने कहा कि जिला सिरसा की मंडियों में गेहूं की सबसे अधिक आवक हुई, जहां 11.56 लाख टन खरीद की गई। इसके बाद जिला करनाल में 8.99 लाख टन गेहूं की आवक हुई है।

(एजेंसी)

ये भी पढ़ें- जैविक खेती कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर

हल्दी की इस नई किस्म से पूरे साल किसान कर सकते हैं हल्दी की खेती

किसानों की मदद करेगा ये उपकरण, फसल को नुकसान पहुंचाए बिना करेगा खरपतवार का खात्मा

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...