Gaon Connection Logo

सब्ज़ियों की खेती से बदली इन महिलाओं की ज़िंदगी 

किसान

लखनऊ। भारत के ज्यादातर किसानों की तरह पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के किसान भी बादलों के ही आसरे हैं। हिमाचल में सिर्फ 23 फीसदी जमीन पर सिंचाई होती है और बाकी जगहों पर किसानों की किस्मत बरसात पर ही निर्भर करती है। इसके बावजूद यहां की महिलाएं न सिर्फ अच्छी खेती कर रही हैं, बल्कि अच्छा मुनाफा भी कमा रही हैं।

खेती-किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इन महिलाओं ने खेतों में गेहूं और मक्का जैसी पारंपरिक खेती के अलावा कैश क्रॉप यानी सब्जियां उगाईं, जिसे बेचकर घर अब अच्छे से चलता है। हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिला के लालहड़ी गाँव की महिलाओं की जिंदगी में खुशहाली आई है जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जाइका) के बदौलत।

जाइका ने साल 2011 में यहां पर लोन प्रोजेक्ट के तहत हिमाचल का पाइलट प्रोजेक्ट लगाया जिसमें यहां पर पास की एक छोटी नदी से पानी उठाकर किसान के खेतों तक पहुंचाया और किसान के खेत सोना उगलने लगे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts