Gaon Connection Logo

मंडी में जल गया किसानों का सैकड़ों बोरी गेहूं, देखें वीडियो

agriculture

किसानों के खेतों में आग लग जाने से खड़ी फसल तबाह हो जाती है, ऐसी खबरें अक्सर देखने-सुनने को मिलती है। मगर जब सरकार खरीद केंद्र ही आग की चपेट में आ जाए तो एक किसान नहीं, सैकड़ों किसानों का नुकसान होता है।

ऐसा ही हादसा रविवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की तहसील मझौली के लखनापुर की सरकारी गेहूं मंडी में हुआ, जहां किसानों को हजारों कुंतल गेहूं की आग में जलकर खाक हो गया। मंडी में गेहूं से भरे सैकड़ों बोरे जलकर खाक हो गए। इस आग से मध्य प्रदेश के किसानों को बड़ा नुकसान होने की संभावना है।

बता दें कि इससे पहले पिछले साल अप्रैल माह में मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के पांच गांवों की करीब 200 एकड़ क्षेत्र में गेहूं की फसल आग की चपेट में आ गई थी। इस आग से खेतों में काम करने वाली 24 वर्षीय एक महिला की भी मौत हो गई थी। यह हादसा जिले के गांव गुलवाडा, पलकाश्री, शिवतला, सेमरी खेजरा और देहरी में हुआ था।

इसी तरह उत्तर प्रदेश में भी अब तक किसानों की फसलें आग की चपेट में आने की कई खबरें सामने आ चुकी हैं। इतना ही नहीं, पिछले दिनों बेमौसम आंधी-बारिश और ओलो की वजह से भी किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था।

ये भी पढ़ें- आग का मौसम: ये सावधानियां बरतें नहीं होगा जान माल का नुकसान 

आंधी-पानी : गेहूं किसानों के अरमानों पर मौसम फेर रहा पानी

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...