Gaon Connection Logo

मांग बढ़ने से मेंथा तेल में आई मजबूती

मेंथा की फसल

हाजिर बाजार में खपत वाले उद्योगों की मांग बढ़ने से वायदा बाजार में सटोरियों का समर्थन बढ़ने से मेंथा तेल का भाव 1.59 प्रतिशत बढ़कर 1,330.50 रुपये किलो हो गया। इसके साथ ही उत्पादक केन्द्रों से आवक घटने और स्टॉक स्थिति तंग होने से भी बाजार में मजबूती का रुख रहा।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई माह के डिलीवरी अनुबंध में मेंथा तेल वायदा 20.80 रुपये यानी 1.59 प्रतिशत बढ़कर 1,330.50 रुपये किलो हो गया। इस अनुबंध में 43 लॉट के लिये कारोबार किया गया। इसी प्रकार अप्रैल माह में डिलीवरी अनुबंध के लिये मेंथा तेल वायदा भाव 10 रुपये यानी 0.69 प्रतिशत बढ़कर 1,466.80 रुपये प्रति किलो हो गया। इस अनुबंध में 204 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

ये भी पढ़ें- पराली से मल्चिंग : मेंथा में निराई- गुड़ाई का झंझट खत्म, सिंचाई की भी होगी बचत

बाजार सूत्रों के अनुसार उपभोक्ता उद्योगों की मांग निकलने से हाजिर बाजार में गतिविधियां बेहतर रहीं। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के चंदौसी जैसे उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति कम रहने से बाजार में तेजी का रुख रहा। इस स्थिति को देखते हुये सटोरियों ने अपने सौदे बढ़ा दिये।

मेंथा टैंक की सफाई करता युवक। 

कई किसान इसे पुदीना भी कहते हैं

हमारे देश में मेंथा की खेती बड़े पैमाने पर होती है, इसे कई अलग –अलग नामों से भी जाना जाता है, देश के कई हिस्सों में इसे मेंथा प्रीपरेटा कहा जाता है तो कई किसान इसे पुदीना भी कहते हैं। कुल मिलाकर मेंथा, मेंथा प्रीपरेटा और पुदीना की एक ऐसी प्रजाति है, जिससे बहु उपयोगी तेल निकाला जाता है, जिसकी खेती आर्थिक तौर किसानों के लिए बेहद लाभदायक है।

ये भी पढ़ें-

इत्र नगरी कन्नौज में खूब हो रही है पिपरमिंट, कास्मेटिक और दवाओं में मेंथा ऑयल का होता है इस्तेमाल

यह फसल नैनीताल, बदायूं, बिलासपुर, रामपुर, मुरादाबाद और बरेली के तराई क्षेत्रों में बड़े स्तर पर की जाती है, साथ ही देश के दोआबा क्षेत्रों- बारांबंकी, लखनऊ के किसान भी मेंथा की खेती बड़े पैमाने पर करते हैं, देश के उत्तरी पश्चिमी राज्य पंजाब के लुधियाना और जालंधर के कुछ इलाकों में इसकी खेती की जाती है।

ये भी पढ़ें- सतावर , एलोवेरा , तुलसी और मेंथा खरीदने वाली कम्पनियों और कारोबारियों के नाम और नंबर

मेंथा के किसान इन बातों का रखें ध्यान

हमेशा मिंट की उन्नत किस्मों का करें चुनाव

3 से 4 इंच से ज्यादा बड़ी न हो मेंथा की पौध

छोटी क्यारियों में कतार विधि से करिए मेंथा की खेती

लाइन से लाइन की दूरी 45 सेंटीमीटर, पौधे से पौधे की दूरी 15 सेंटी. रखें

गेहूं काटकर मेंथा लगाने वाले लाइन से लाइन की दूरी 30 सेटीं और पौधों के बीच की दूरी रखें 10 सेंटी

खेत में पूरब-पश्चिम में मेंथा की रोपाई करें किसान

निराई-गुड़ाई से बचने के लिए मेंथा में करें पुवाल (पायरा) की मल्चिंग

मात्र 200-300 रुपए के खर्च में मल्चिंग की ये नई तकनीकी किसानों के बचा सकती है हजारों रुपए

(भाषा से इनपुट)

ये भी पढ़ें- इस तरह लगाएंगे मेंथा तो कम खर्च में होगी ज्यादा कमाई

ये भी पढ़ें- मेंथा की नर्सरी का सही समय, नर्सरी लगाते समय करें बीजोपचार

ये भी पढ़ें-

जीएसटी से मेंथा कारोबारियों और किसानों की बल्ले-बल्ले, कीमतें 40 फीसदी तक बढ़ीं

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...