Gaon Connection Logo

आम बजट 2018 : कृषि अनुसंधान का बजट 8,000 करोड़ रुपए कर सकती है सरकार 

New Delhi

वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के वादे को जमीन पर उतारने में जुटी केंद्र सरकार कृषि शिक्षा और शोध का बजट बढ़ा सकती है, जानकारों का मानना है इसके अच्छे परिणाम सामने आ सकते हैं।

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार वित्त वर्ष 2018-19 में कृषि शिक्षा, शोध और विस्तार के लिए बजट आवंटन 15 प्रतिशत बढ़ाकर 8,000 करोड़ रुपए कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि कृषि क्षेत्र की आय दोगुना करने के लक्ष्य को हासिल करने के मद्देनजर सरकार कई कदम उठा रही है। कृषि अनुसंधान बजट में वृद्धि भी इसी के तहत की जाएगी।

वित्त वर्ष 2018-19 का आम बजट एक फरवरी को पेश होगा।

सूत्रों ने कहा, कृषि शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार के उद्देश्य से पिछले कुछ वर्षों से बजट आवंटन में सालाना 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है। हमें उम्मीद है कि कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डेयर) को अगले वित्त वर्ष में 15 प्रतिशत अधिक बजट आवंटन किया जाएगा। इस राशि का इस्तेमाल प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में होगा। इससे कृषि क्षेत्र के समक्ष प्रमुख समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- एक ऐसे स्वामी जिसकी बातों पर लाखों युवा व अमेरिका फिदा था

सूत्रों का कहना है कि इससे हम प्रौद्योगिकी और नवोन्मेषण के जरिए किसानों की आमदनी दोगुना करने के लक्ष्य की ओर बढ़ सकेंगे। अगले वित्त वर्ष में डेयर का इरादा विशेष रूप से 150 पिछड़े जिलों में प्रौद्योगिकी और नवोन्मेषण का इस्तेमाल करने का है।

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश से देविंदर शर्मा का विशेष : सुखी-संपन्न गाँव भी हो रहे वीरान !

इसके जरिए विभाग आदिवासी क्षेत्रों में किसानों की क्षमता का विस्तार करेगा। इसके अलावा विभाग कृषि में सेंसर के इस्तेमाल, फसल कटाई के बाद की प्रौद्योगिकी का निर्माण और स्थानांतरण, वाणिज्यकी एप्लिकेशन के लिए पशुओं की क्लोनिंग आदि शामिल हैं।

खेती किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

वित्त वर्ष 2017-18 में सरकार ने शुरुआत में डेयर के लिए 6,800 करोड़ रुपए का आवंटन किया था। डेयर कृषि मंत्रालय के तहत काम करता है। इसके अलावा अनुदान मांगों के जरिए अतिरिक्त् आवंटन किया गया जिससे डेयर का कुल बजट आवंटन 7,000 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। डेयर द्वारा अभी तक जारी किए गए 90 प्रतिशत बजट आवंटन को खर्च कर दिया गया है। शेष को वित्त वर्ष की बाकी अवधि में खर्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के जज हुए मीडिया से मुख़ातिब

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...