Gaon Connection Logo

नकली दवाओं से चौपट हो रही खरबूजे की फसल

India

गुटैया (शाहजहांपुर)। किसान बेमौसम बरसात, अतिवृष्टि, सूखा आदि की मार झेल रहा है और किसी तरह आर्थिक तंगी से उभरने का प्रयास कर रहा है, लेकिन बाजार में धड़ल्ले से बेची जा रही नकली खादों व प्रभावहीन कीटनाशक दवाओं से किसानों के आर्थिक हालात और बद्तर होते जा रहे हैं।

जनपद में बड़े पैमाने पर किसान आलू, खरबूजे व तरबूज की खेती करते हैं पर इस बार जनपद के तमाम किसानों की आलू व खरबूजे की फसलें नकली व प्रभावहीन कीटनाशक दवाओं की वजह से बर्बाद हो गईं। इसके पहले कई किसानों ने आलू की फसल को झुलसा रोग से बचाने के लिए (इसमें पत्ते पीले पड़ जाते हैं) दवा लगाई तो आलू की पूरी फसल ही सूख गई थी। 

इसी तरह खरबूजे की फसल में झुलसा रोग व खरबूजा फटने की रोकथाम के लिए बोरान व कैल्म नामक दवाएं लगाईं, लेकिन इन दवाओं का फसलों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। तहसील पुवायां के गाँव गुटैया के किसान प्रेमपाल (50 वर्ष) ने बताया, “मैंने चार एकड़ जमीन ठेके पर लेकर उसमें खरबूजे की खेती की थी। इसमें झुलसा रोग लग गया और कुछ खरबूजे की बतिया बीच से चटककर गिरने लगीं।

इसके रोकथाम के लिए चार एकड़ जमीन में तीन बार दवा लगा चुके हैं, जिसमें लगभग 60,000 रुपए का खर्चा आया, लेकिन दवा ने कोई काम नहीं किया, जिसकी वजह से फसल की पैदावार आधे से भी कम हो गई है। मुझे इस बार लगभग  एक लाख रुपए का घाटा हो जाएगा क्योंकि आधे से अधिक फसल तो खराब हो चुकी है और जो बची है वह देखने में अच्छी नहीं है इसलिए उसके दाम भी कम मिल रहे हैं।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...