अब केला और मिर्च उत्पादक किसान को भी मिलेगा फसल बीमा योजना का लाभ

Ashwani NigamAshwani Nigam   14 July 2017 7:34 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अब केला और मिर्च उत्पादक किसान को भी मिलेगा फसल बीमा योजना का लाभप्रदेश के केला और मिर्च किसानों के लिए अच्छी खबर। 

लखनऊ। खरीफ की मुख्य फसल धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, उर्द, मूंग, अरहर, तिल, सोयाबीन और मूंगफली उगाने वाले किसानों की तरह प्रदेश के केला और मिर्च उत्पादक भी अब फसल बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं।

यह जानकारी उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के निदेशक ज्ञान सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना में किसान अपनी फसल का बीमा अपने नजदीक के सहकारी, व्यवसायिक बैंक जाकर या बीमा कंपनी के एजेंट के माध्यम से बीमा करा सकते हैं। इस योजना में बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

पढ़ें मानसूनी आपदा से फसल नुकसान की भरपाई करेगी बीमा योजना : विशेषज्ञ

मौसम की अनिश्चितता और प्राकृतिक आपदाओं से किसानों की फसल के नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाकर फसलों को बीमा कवर दिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश किसानों को और ज्यादा लाभ देने के लिए मौसम आधारित फसल बीमा योजना 2017-18 नाम से एक और योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में इस साल खरीफ सीजन की मुख्य फसलों तो शामिल थी लेकिन इसमें केला और मिर्च की फसल शामिल नहीं थी। ऐसे में केला और मिर्च उगाने वाले किसान इसको लेकर परेशान थे, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने केला और मिर्च को भी इस योजना में शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी है।

पढ़ें सिर्फ 5 मिनट में ऑन लाइन भरें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फॉर्म

मौसम आधारित फसल बीमा योजना 2017-18 में केला के लिए कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, बहराइच, बाराबंकी, इलाहाबाद और कौशाम्बी जिले के शामिल किया गया है, वहीं मिर्च के लिए फतेहपुर, फिरोजाबाद, बाराबंकी, बरेली, खीरी, मिर्जापुर और शाहजहांपुर के किसान इस योजना के तहत अपनी फसल को बीमा कवर करवा सकते हैं।

किसानों को नहीं मिलता योजनाओं का लाभ

मौसम की मार और प्राकृतिक आपदा से किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान को देखते हुए कृषि विभाग की तरफ से फसल बीमा योजना की गई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन जागरुकता के अभाव में किसान इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। ऐसे में किसानों को अपनी फसल बीमा से संबंधित सभी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाए इसके लिए फसल बीमा पोर्टल- www.farmer.gov.in/insurance तैयार किया गया है। किसान इस सुविधा के माध्यम से विभिन्न कृषि बीमा कंपनियों के डेटाबेस में जाकर उनके क्षेत्र में आवंटित विभिन्न बीमा योजनाओं का विवरण और लागू प्रीमियम की जानकारी प्राप्त कर कर सकते हैं।

पढ़ें कैसे, कब, कहां और कौन भर सकता है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फॉर्म

सोशल मीडिया के तहत किसानों को दी जा रही जानकारी

कृषि विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में लगभग 20 प्रतिशत फसली क्षेत्र ही बीमित हो पाया है। ऐसे कम कवरेज के पीछे का मुख्य कारण यह है किसानों को सरकार की तरफ से चलाई जा हरी योजनाओं की जहां जानकारी नहीं है वहीं बीमा कंपनियां भी न तो किसानों को जागरूक करती हैं और न ही समय से बीमा करने में मदद करती हैं। किसान अपनी फसल का बीमा समय से करवा सकें इसको लेकर कृषि विभाग की तरफ से जागरुकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। विभिन्न प्रचार माध्यमों से किसानों को फसल बीमा योजना की जानकारी दी जा रही है, इकसे लिए एसएमएस और सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और टि्वटर से भी किसानों को जानकारी दी जा रही है।

पढ़ें जानिए एक साल में कितना हुआ फसल बीमा योजना का विस्तार, राज्यों पर बढ़ा दबाव

केले की सहफसली खेती से कमा रहे लाखों रुपए

घाटे का सौदा साबित हो रही केले की खेती

मिर्च की खेती से किसानों के जीवन में मिठास

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.