Gaon Connection Logo

प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना से 2020 तक 20 लाख किसानों को मिलेगा लाभ

farmer

केंद्र सरकार की तरफ से 2016-20 की अवधि के लिए 6,000 करोड़ रूपये के साथ चलाई जा रही ‘प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना’ चौदहवें वित्‍त आयोग की अवधि समाप्‍त होने तक चलेगी। इस योजना से 2019-20 तक 20 लाख किसानों के लाभान्वित होने तथा प्रत्‍यक्ष और परोक्ष रूप से 5,30,500 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

यह जानकारी केंद्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग राज्‍यमंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्‍न के उत्‍तर में दी। मंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत उनका मंत्रालय खाद्य प्रसंस्‍करण के क्षेत्र में कई केंद्रीय प्रायोजित योजनाएं चला रहा है। यह योजनाएं इस प्रकार है :

  • मेगा फूड पार्क (जारी)
  • एकीकृत प्रशीतन श्रृंखला और मूल्‍य संवर्धन अवसंरचना (जारी)
  • खाद्य प्रसंस्‍करण और संरक्षण क्षमताओं का निर्माण और विस्‍तार (नया)
  • कृषि उत्‍पाद प्रसंस्‍करण क्‍लस्‍टरों के लिए बुनियादी ढांचा (नया)
  • खाद्य सुरक्षा और गुणवत्‍ता सुनिश्चित करने के लिए अवसंरचना विकास (जारी)
  • मानव संसाधन और संस्‍थाएं (जारी)

ये भी पढ़ें- किसान की जेब और सरकार के खाद्यान्न गोदाम भर सकती हैं गेहूं की ये नई तीन किस्में

प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र में चलाई गई प्रमुख योजनाओं की उपलब्धियों का ब्‍यौरा

ये भी पढ़ें- 16 से 18 मार्च से पूसा में लगेगा किसान मेला, किसानों के पास नई तकनीकी सीखने का अच्छा मौका 

More Posts