Gaon Connection Logo

पंजाब, हरियाणा में लगभग 192 लाख टन गेहूं की खरीदारी

पंजाब

चंडीगढ़ (आईएएनएस)। पंजाब और हरियाणा में इस मौसम में लगभग 192 लाख टन गेहूं की खरीदारी की गई है। यह जानकारी दोनों राज्यों के अधिकारियों ने शनिवार को दी। पंजाब में शुक्रवार शाम तक 118 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीदारी की गई, जिसमें से 115.47 लाख टन सरकारी एजेंसियों ने खरीदे हैं।

एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि पंजाब के किसानों को 14,603 करोड़ रुपये से अधिक के ऑनलाइन भुगतान किए जा चुके हैं। इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदे गए गेहूं के 90 प्रतिशत भुगतान कर दिए गए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शनिवार को गेहूं खरीद के लिए पंजाब का कैश क्रेडिट लिमिट (सीसीएल) बढ़ाकर 20,683 करोड़ रुपये कर दिया।

दोनों राज्यों में खरीदारी पहली अप्रैल से शुरू है। हरियाणा में अभी तक 73.62 लाख टन गेहूं अब तक पहुंच चुका है। हरियाणा ने इस मौसम में 75 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है। आरबीआई ने इसके पहले पंजाब के लिए 17,994 करोड़ रुपये और हरियाणा के लिए 4,900 करोड़ रुपये सीसीएल गेहूं खरीद के लिए मंजूर किया था। दोनों राज्यों ने पिछले वर्ष 175 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीदारी की थी।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...