गेहूं की बुवाई सात प्रतिशत ऊंची, दलहन का रकबा 11 प्रतिशत बढ़ा
गाँव कनेक्शन 13 Jan 2017 10:36 PM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। बेहतर मानसून और अधिक समर्थन मूल्य के कारण चालू रबी सत्र में अभी तक गेहूं बुवाई का रकबा एक साल पहले इसी समय की तुलना में सात प्रतिशत बढ़कर 309.6 लाख हेक्टेयर हो गया है जबकि दलहनों की बुवाई 11 प्रतिशत बढ़कर 155.35 लाख हेक्टेयर हो गयी है। हालांकि धान और मोटे अनाजों का रकबा पिछले है।
एक सरकारी बयान में आज कहा गया, 'राज्यों से प्राप्त प्राथमिक खबरों के अनुसार 13 जनवरी 2017 तक रबी फसलों की बुवाई का रकबा 616.21 लाख हेक्टेयर है जो पिछले साल इसी अवधि में 581.95 लाख हेक्टेयर था।"
गेहूं की बुवाई का क्षेत्र 309.6 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है जो पिछले साल इस समय तक 289.07 लाख हेक्टेयर था। दलहनों का क्षेत्र 155.35 लाख हेक्टेयर है जो एक साल पहले 139.93 लाख हेक्टेयर था।
तिलहनों की बुवाई बढ़कर 81.47 लाख हेक्टेयर हो गयी जो पिछले साल अब तक 75.06 लाख हेक्टेयर थी। हालांकि चालू रबी सत्र में अभी तक धान का रकबा 14.92 लाख हेक्टेयर ही पहुंच है जो एक साल पहले इस समय 19.48 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया था। मोटे अनाजों की बुवाई का रकबा भी घटा है। इनका क्षेत्र अभी 54.87 लाख हेक्टेयर पहुंचा है जो एक साल पहले 58.40 लाख हेक्टेयर था।
monsoon Paddy Season Kharif season
More Stories