Gaon Connection Logo

दक्षिण भारत की रसोई में पहुंचेगा यूपी का आलू

आलू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जहां आलू की बंपर पैदावार होने से आलू सस्ता बिक रहा है वहीं दक्षिण भारतीय राज्यों केरल, तमिलनाडु, तेलंगना में आलू के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश का आलू इन राज्यों में आलू की कमी को दूर करेगा।

उत्तर प्रदेश बागवानी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग में उपनिदेशक सह आलू मिशन के मैनेजर डीएन पांडेय ने बताया, प्रदेश में प्रदेश में आलू की अच्छी पैदावार हुई है, जिसका नतीजा है कि प्रदेश में आलू बहुत सस्ता हो गया है जिसके कारण आलू उत्पादक किसानों को उचित दाम नहीं मिल पा रहा है, लेकिन अब यूपी के आलू को दक्षिण भारत के उन राज्यों में भेजा जाएगा जहां पर आलू की कमी है। इससे प्रदेश के किसानों को लाभ होगा।

उत्तर प्रदेश में इस साल रिकार्ड 160 लाख टन आलू पैदा होने का का अनुमान है, जिसमें से 140 लाख टन आलू खेत से किसान के घर, बाजार, मंडियों और कोल्ड स्टोरेज तक पहुंच चुका है।

आलू की इस बंपर पैदावार से किसानों को आलू का उचित दाम नहीं मिल पा रहा था जिससे किसान परेशान थे। ऐसे में दो दिन पहले यूपी कैबिनेट की बैठक में प्रदेश सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए एक लाख टन आलू किसानों से खरीदेन का फैसला किया है। राज्य सरकार ने चार एजेंसियों उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक सहकारी विपणन संघ, यूपी एग्रो, पीसीएफ और उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकरी संघ लिमिटेड किसानों से 487 रूपए प्रति कुंतल की दर से आलू खरीदने का आदेश दे दिया है। यह एजेंसियां आलू किसानों से आलू खरीदने का काम शुरू भी कर चुकी हैं। उसके बाद इस आलू को दक्षिण भारतीय राज्यों में भेजा जाएगा।

खेती किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उत्तर प्रदेश उद्यान एवं खादय प्रसंस्करण विभाग के अनुसार प्रदेश में 15 दिसंबर से आलू खुदाई का काम शुरू हुआ था। जिसमें अभी तक 105 लाख टन आलू केा कोल्ड स्टोरेज में भंडारण किया जा चुका है। 24 से लेकर 25 लाख टन आलू खाने में उपयोग में हो चुका है। जबकि 3 लाख टन आलू देश के अन्य राज्यों में भेजा जा चुका है।

उत्तर प्रदेश में 1651 कोल्ड स्टोरेज हैं, जहां पर 124 लाख टन आलू के स्टोर करने की क्षमता है, लेकिन इतना स्टोर हो नहीं पाता। प्रदेश में आलू किसान लंबे समय से कोल्ड स्टोर की संख्या और क्षमता बढ़ोन की मांग कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि जबतक कोल्ड स्टोर की संख्या और क्षमता नहीं बढ़ाई जाती तबतक प्रदेश में आलू भंडारण की समस्या बनी रहेगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...