Gaon Connection Logo

यूपी: सरकारी गेहूं खरीद में मथुरा सबसे आगे

agriculture

मथुरा । उत्तर प्रदेश में खरीफ उपज खरीद में गेहूं की खरीद के मामले में मथुरा जिले ने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है और इस समय यहां प्रदेश में सबसे ज्यादा गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

सरकार की ओर से तय लक्ष्य पूरा हो जाने के बाद भी यह खरीद अभी 15 जून तक जारी रहेगी। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं नोडल अधिकारी रविंद्र कुमार ने दी।

उन्होंने बताया, “सरकारी गेहूं की खरीद के लिए जिले को मिले लक्ष्य से अधिक खरीदी कर मथुरा प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। जिले में अब तक लक्ष्य 51 हजार 300 मीट्रिक टन के सापेक्ष 9 मई तक 51 हजार 630 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जो जिले के 10 हजार 452 किसानों से की गई है। हालांकि 92 केंद्रों पर गेहूं खरीद अभी 15 जून तक जारी रहेगी।“

उन्होंने बताया, “मथुरा गेहूं खरीद में अब तक पहले स्थान पर चल रहा है। फिर भी 15 जून तक खरीद कार्य इसी गति से जारी रहेगा। जो भी किसान मानकों के अनुसार गेहूं क्रय केंद्रों पर लेकर पहुंचेगा, उसका गेहूं खरीदा जाएगा। किसानों से खरीदे जाने वाले गेहूं के लिए हमारे पास भण्डारण के लिए पर्याप्त स्थान है।“

(एजेंसी)

ये भी पढ़ें- कर्नाटक : दाल किसानों के हाथ ‘खाली कटोरा’

ये भी पढ़ें- बाजार का गणित: एक किलो टमाटर का दाम 2 रुपए और एक किलो टोमैटो पेस्ट का 399 रुपए

ये भी पढ़ें- गेहूं, चावल पर सब्सिडी की सीमा तोड़ रहा है भारत : अमेरिका

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...