ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे हैं माधवन
गाँव कनेक्शन 27 July 2016 5:30 AM GMT

मुंबई (भाषा)। भले ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'साला खड़ूस' ने अच्छा प्रदर्शन न किया हो लेकिन बॉक्सिंग पर बनी इस फिल्म को बॉलीवुड से बाहर काफी तारीफें मिल रही है। फिल्म के अभिनेता आर माधवन अलबर्टा के अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में अपनी फिल्म ‘साला खड़ूस’ को प्रशंसकों से मिल रही तारीफ से गदगद हैं।
माधवन इस समय कनाडा में हैं। ‘साला खड़ूस' की स्क्रीनिंग के दौरान वह काफी ख़ुश नजर आए। माधवन ने बताया, ‘‘मैं काफी आभारी हूं कि ‘साला खड़ूस' का अलबर्टा के अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में शानदार स्वागत हुआ। जब एक कहानी जो आपके दिल के करीब होती है उसे विदेशी दर्शकों की सहाराना मिलती है और उसे स्वीकार किया जाता है तो मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है। सभी दर्शकों ने इसे शानदार तरीके से लिया।” फिल्म प्रदर्शन से पहले माधवन ने एक व्याख्यान दिया जिसमें प्रधानमंत्री, मंत्री, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और शहर के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
More Stories