ख़ूब लाइक-शेयर बटोरने वाली बाघिन व बच्चे की जारी होगी डाक टिकट

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ख़ूब लाइक-शेयर बटोरने वाली बाघिन व बच्चे की जारी होगी डाक टिकटgaonconnection

चंद्रपुर, महाराष्ट्र (भाषा)। ताडोबा अंधेरी बाघ अभयारण्य (टीएटीआर) में उतारी गई बाघिन और उसके बच्चे की मनोहारी तस्वीर वाला डाक टिकट 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस के मौके पर जारी होगा।

यहां के जिला सूचना कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है,‘‘यह दुर्लभ तस्वीर एक स्थानीय वन्यजीव प्रेमी और शौकिया फोटोग्राफर अमोल बैस ने तब उतारी थी जब वे हाल ही में टीएटीआर गए थे।'' एक दूसरे से लगाव जताते बाघिन और उसके बच्चे के इस चित्र को बैस ने फेसबुक पर डाला था, जहां इसे बहुत ‘‘पंसद'' और ‘‘शेयर'' किया गया।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुंगंतिवार इस चित्र से काफी प्रभावित हुए और वे 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस के मौके पर इस चित्र वाला डाक टिकट जारी करने के प्रस्ताव को लेकर सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद के पास गए।इसके बाद डाक विभाग ने डाक टिकट जारी करने का फैसला लिया।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.