खीरी की बेटी ने किया देश का नाम रोशन
गाँव कनेक्शन 7 May 2016 5:30 AM GMT

लखीमपुर। खीरी ज़िले की राजिन्दर कौर ने कॉमनवेल्थ जूडो चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। राजिन्दर कौर की इस कामयाबी पर अब परिवार के लोग जश्न मना रहे हैं। आसपास के लोग बधाइयां दे रहे हैं। इलाके के लोग कह रहे हैं 'बेटी हो तो ऐसी।'
राजिन्दर कौर वैसे तो पंजाब पुलिस में एएसआई पद पर तैनात हैं। और जालंधर में रह रही हैं लेकिन अपनी जन्मस्थली खीरी की धरती की मिट्टी की खुश्बू से आज भी जुड़ी हुई हैं। मोहम्मदी इलाके के रामलक्षणा गाँव की रहने वाले किसान परिवार में जन्मी राजिन्दर अब जूडो में अपना हुनर दिखा रही है।
पिता दर्शन सिंह खेती बाड़ी करते हैं। इंग्लैण्ड की प्रतिभागी से फाइनल फाइट लड़ी। राजिन्दर को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। पर राजिन्दर के हौंसले बुलन्द हैं। कहती हैं मेरा सपना है ओलम्पिक में मेडल लाने का।
रिपोर्टर - प्रशांत श्रीवास्तव
More Stories