खरीफ फसलों की बुवाई पिछले साल से ज्यादा हुई

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
खरीफ फसलों की बुवाई पिछले साल से ज्यादा हुई

लखनऊ। देश भर में जारी खरीफ फसलों की बुआई इस हफ्ते पिछले साल इसी समय के बुआई के आंकड़ों को पार कर गई।

कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई आठ तक देश खरीफ की कुल बुवाई 559.76 लाख हेक्टेयर पहुंच गई, जो पिछले साल खरीफ में आठ जुलाई तक 548.38 लाख हेक्टेयर थी।

देश की खरीफ बुवाई में आई इस तेजी का कारण मुख्यत: पानी की उपलब्धता को माना जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में देश के कई क्षेत्रों में औसत से ज्यादा वर्षा हुई है। 

अगर फसलों की बात करें तो पिछले साल के 51.12 लाख हेक्टेयर के मुकाबले दालों का रकबा बढ़कर 71.07 लाख हेक्टेयर पहुंच गया। दालों की बुवाई में आई तेजी का श्रेय मुख्यत: कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र राज्यों में किसान द्वारा बढ़ाई गई बुवाई को जाता है।

इसी तरह धान की बुवाई भी पिछले साल के मुकाबले आंशिक रूप से बढ़ी है। इस समय देश भर में बुवाई 123.93 लाख हेक्टेयर पहुंच चुका है जबकि पिछले साल इसी समय तक बुआई 122.99 लाख हेक्टेयर थी।

केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा अन्य फसलों के जारी आंकड़े इस प्रकार हैं: 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.