खुलने लगीं पंचायत उम्मीदवारों की किस्मत की पेटियां
दिवेंद्र सिंह 13 Dec 2015 5:30 AM GMT

घुसवल कला (लखनऊ)। महीनों इंतेज़ार के बाद आज वो दिन आ गया है जब पंचायत उम्मीदवारों की किस्मत की पेटियां एक-एक करके खुलनी शुरू हो गयीं हैं।
सरोजनी नगर ब्लॉक के घुसवल कला ग्रामपंचायत में प्रधान पद के कुल सात उम्मीदवार थे, जिसमें बाकि उम्मीदवारों को पीछे छोड़ते हुए विनेश कुमार 85 वोटों से विजयी हुयें हैं।
विनेश कुमार ने पूर्व प्रधान राममिलन को 85 वोट से हराया है। उनको कुल 435 वोट मिले हैं।
विनेश कुमार पहली बार प्रधानी की चुनाव में उतरे थे। घुसवल कला पंचायत के लोगों ने इस बार विनेश कुमार पर भरोसा करते हुए उन्हें अपना प्रधान चुना है। गाँव के पवन कुमार साहू बताते हैं, ‘‘गाँव वालों ने पुराने प्रधान को हरा कर इन्हें जिताया है, तो काम करेंगे ही।’’
प्रधान पद के विजेता विनेश से जब बात कि गयी तो उन्होंने बताया,"गाँव वालों ने मुझपर भरोसा करके जिताया है, पहली बार मैं प्रधानी में खड़ा था, गाँव में काम करूँगा, जिससे आगे भी मौका मिले।"
More Stories