किसान क्रेडिट कार्ड आवंटन 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
किसान क्रेडिट कार्ड आवंटन 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देशgaon connection, गाँव कनेक्शन

लखनऊ प्रदेश सरकार ने किसानों को दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड और फसली ऋण के काम को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

संस्थागत वित्त विभाग के महानिदेशक शिव सिंह यादव ने मुख्य विकास अधिकारियों, कृषि विभाग, बैंकों के अधिकारियों और प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि वो 31 मार्च तक इस काम को पूरा करें और उससे जुड़ी जानकारियां मुहैया कराते रहें।

संस्थागत वित्त विभाग के महानिदेशक ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड और फसली ऋण के वितरण के लिए तहसील, जिला और बैंक मुख्यालयों पर शिविर लगाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर फसली ऋण और तथा किसानों को वितरित किये गये किसान क्रेडिट कार्डों की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है।

महानिदेशक शिव सिंह यादव ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसानों को फसली ऋण और किसान क्रेडिट कार्डों के वितरण में ढिलाई पायी जायेगी तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.