किसान ने जन्मांध बच्चों के भविष्य रौशन करने का उठाया बीड़ा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
किसान ने जन्मांध बच्चों के भविष्य रौशन करने का उठाया बीड़ाgaonconnection

रायगढ़ (भाषा)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ज़िले में एक ऐसा स्कूल है जहां नेत्रहीन बच्चे नेत्रहीन शिक्षकों के हाथों अपना भविष्य संवार रहे हैं। ज़िले के एक किसान ने क्षेत्र के जन्मांध बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा करने का बीड़ा उठाया है वह भी बगैर किसी सरकारी मदद के।

रायगढ़ शहर से लगभग 27 किलोमीटर दूर घरघोड़ा तहसील के अमलीडीह गाँव में किसान बरुण कुमार प्रधान (56 वर्ष) जन्म से नेत्रहीन बच्चों के जीवन में रौशनी भर रहे हैं। प्रधान ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने बगैर सरकारी मदद के 30 नेत्रहीन बच्चों को रोजागारोन्मुखी शिक्षा देना शुरु किया है।

अमलीडीह में नेत्रहीन बाल विद्या मंदिर के संस्थापक बरुण कुमार प्रधान ने बताया कि वह चाहते हैं कि कोई भी नेत्रहीन बालक भीख नहीं मांगे और किसी भी नेत्रहीन बालिका के साथ ज्यादती न हो। सभी नेत्रहीन बच्चे आत्मनिर्भर हो। उन्होंने बताया कि ज़िले के इस एकमात्र नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में इस वर्ष छह से 16 वर्ष तक की उम्र के 30 जन्मान्ध बच्चे हैं। यहां कक्षा एक से छह तक की पढाई होती है। अब आठवीं कक्षा तक बढ़ाने की योजना है। यहां पांच वर्ष की उम्र से बच्चों को रखा जाता है।

उन्होंने बताया कि जुलाई से शुरु हो रहे नए सत्र में 60 बच्चों के आने की संभावना है। अधिकांश बच्चे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के हैं और रायगढ़, जशपुर ज़िले के हैं। इस स्कूल में पांच नेत्रहीन शिक्षक हैं।

प्रधान ने बताया कि उन्होंने स्वयं के दो लाख रुपये के खर्चे और दान दाताओं के सहयोग से बिना सरकारी मदद के अपनी बेटी के साथ मिलकर इस आवासीय नेत्रहीन स्कूल का संचालन शुरु किया है। प्रधान की बेटी हिमानी प्रधान (19 वर्ष) प्रधानाध्यापक हैं और वह स्वयं भी संस्था की छात्रा है।

उन्होंने बताया कि इन नेत्रहीन बच्चों को प्रतिदिन छह घंटे की शिक्षा के साथ साथ दो-दो घंटों की खेलकूद और संगीत की शिक्षा भी दी जाती है, जिससे यह आत्मनिर्भर बन सके। इस स्कूल में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल का पाठ्यक्रम लागू है और यहां ब्रेल लिपि में पढ़ाया जाता है। स्कूल में सबसे छोटी छह वर्षीय बालिका खगेश्वरी यादव और 11 वर्ष के अजय मेहर ने बताया कि वह नेत्रहीन स्कूल में टीचर बनना चाहते हैं।

वर्ष 2014 से प्रारंभ हुए इस पंजीकृत स्कूल को चलाने की प्रेरणा प्रधान को अपने भाई की नेत्रहीन बच्ची से मिली और उन्होंने अपने आस पास के ऐसे बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठा लिया।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.