भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में लगने वाले चर्चित पूसा किसान मेले का किसान साल भर इंतज़ार करते हैं, जहाँ पर उन्हें नए उन्नत बीज और नई तकनीक की जानकारी एक ही जगह पर मिल जाती है। इस बार फरवरी महीने में मेले का आयोजन किया जा रहा था। जिसे स्थगित कर दिया गया था। अब नई जगह पर कृषि मेले का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ पर आम शामिल हो सकते हैं।
‘कृषि उद्यमिता-समृद्ध किसान’ विषय पर आधारित मेले का आयोजन झारखंड के सिमडेगा में स्थित अलबर्ट एक्का स्टेडियम में किया जा रहा है।
पूसा कृषि विज्ञान मेला -2024 #ICAR #PUSAKRISHIMELA
@PMOIndia @MundaArjun @KailashBaytu
@ShobhaBJP @mygovindia @PIB_India
@AgriGoI @DDKisanChannel @Dept_of_AHD pic.twitter.com/a0MqIeLgab— Indian Council of Agricultural Research. (@icarindia) March 8, 2024
10-15 मार्च तक आयोजित पूसा कृषि विज्ञान मेला में किसानों के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, के साथ ही राज्य कृषि विश्वविद्यालयों, आईसीएआर के संस्थानों सहित 300 से अधिक स्टॉल लगाए जाएँगे।
पूसा कृषि मेले की शुरुआत 1972 में हुई थी, मेले के माध्यम से किसानों को न केवल कृषि की नई तकनीक की जानकारी होती है, साथ ही तीन दिन के कृषि मेले में आधुनिक कृषि गोष्ठियों में किसान वैज्ञानिकों से सीधे संवाद भी कर सकते हैं।
पशुपालकों के लिए भी लग रहा मेला
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा में स्थित खुटकट्टी मैदान में राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान डेयरी मेला और कृषि प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है। 9 से 11 मार्च तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में देश भर के विशेषज्ञ शामिल होंगे।