आपने भी इस बार श्री अन्न यानी मक्का,बाजरा और ज्वार उगाया है तो अब उससे मुनाफा कमाने का समय आ गया है। आपको बस इस सुविधा के लिए सरकार की वेबसाइट या बताए गए ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
यूपी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सीधे किसान भाईयों से श्री अन्न की खरीद के लिए उनका रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। खरीद का समय 1 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2023 रखा गया है। खरीद केंद्र सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।
यहाँ करना है रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण)
श्री अन्न की बिक्री के लिए किसानों को वेबसाइट fcs.up.gov.in या मोबाइल ऐप UP KISAN MITRA पर रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है। जो किसान यहाँ अपना पंजीकरण कराएँगे उन्ही से मक्का, बाजरा और ज्वार ख़रीदा जाएगा।
श्री अन्न की बिक्री के लिए OTP आधारित पंजीकरण की व्यवस्था है। किसान भाई पंजीकरण के लिए अपना वही फोन नंबर उसमें दें जो आपके पास है। जो नंबर आप देंगे उसपर SMS से एक OTP आएगा, उसे जैसे ही फार्म में लिखेंगे पंजीकरण पूरा हो जाएगा।
इस बात का ध्यान रखिएगा बैंक खाता आधार सीडेड (यानी बैंक खाता आधार से जुड़ा हो) और बैंक द्वारा NPCI पोर्टल पर मैप्ड सक्रिय हो।
मक्का, ज्वार और बाजरा का भुगतान PFMS के जरिए सीधे किसानों के आधार लिंक बैंक खाते में करने की व्यवस्था है।
आप की सुविधा के लिए नॉमिनी की भी व्यवस्था सरकार ने की है।
कितना दाम मिलेगा?
मक्का 2090 /- प्रति क्विंटल
बाजरा 2500 /- प्रति क्विंटल
ज्वार (हाइब्रिड) 3180 /- प्रति क्विंटल
ज्वार (मालदाण्डी) 3225 /- प्रति क्विंटल रखा गया है।
मिलेट्स के खरीद केंद्र
मक्का, बाजरा और ज्वार की खरीद के लिए अलग- अलग जनपदों के नाम भी जारी कर दिए गए हैं।
मक्का खरीदने वाले जपदों में बुलंदशहर, हापुड़, सहारनपुर, बदायूँ, अलीगढ, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कनौज, इटावा, फरुखाबाद, औरेया, गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती, बलिया, जौनपुर, देवरिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, लखीमपुर-खीरी, आजमग़ढ और ललितपुर शामिल हैं।
बाजरा खरीद वाले जनपदों में बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, बदायूँ, शाहजहाँपुर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, अलीगढ, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फ़िरोज़ाबाद, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फरुखाबाद, वाराणसी, जौनपुर, गाज़ीपुर, चंदौली, बलिया, मिर्जापुर, भदोही, जालौन, चित्रकूट, बाँदा, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर और प्रतापगढ़ हैं।
ज्वार खरीदने वाले 22 जनपद हैं जहाँ आप बिक्री कर सकते हैं। इनमें बाँदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर देहात, कानपुर शहर, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाज़ीपुर, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, सुलतानपुर, अमेठी, मिर्जापुर, जालौन,अयोध्या और वाराणसी शामिल हैं।
आप किसी भी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1800 -1800 – 150 या सम्बंधित जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी,तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लाक के विपणन निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं।