किसानों के लिए अच्छी ख़बर! एफसीआई खरीदेगी 50,000 टन दाल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
किसानों के लिए अच्छी ख़बर! एफसीआई खरीदेगी 50,000 टन दालGaon Connection

नई दिल्ली(भाषा)। सरकारी कंपनी भारतीय खाद्य निगम चालू सप्ताह में करीब 240 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से मसूर, चना और अरहर की दालों की खरीद करेगी। सरकार दाल की बढ़ती कीमतों और कालाबाज़ारी को रोकने के लिए ये कदम उठा रही है। ऐसा करने पर सरकारी स्टोरेज में दाल का बफर स्टॉक तैयार हो जाएगा जिसके बाद मांग के मुताबिक़ लोगों को दाल की सप्लाई की जा सकेगी और बिचौलिये बढ़ी हुई कीमतों का फायदा नहीं उठा पाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं दालों की पर्याप्त मात्रा मुहैया कराने के लिए सरकार दालों का आयात भी कर रही है।

नैफेड भी करेगी दालों की खरीद

दलहन कीमतों में तेजी के बाद सरकार ने एक लाख टन रबी दलहन की खरीद के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें से 50,000 टन की खरीद भारतीय खाद्य निगम करेगा और बाक़ी खरीद का काम नैफेड और एसएफएसी करेगी। इन सरकारी एजेंसियों ने पहले ही 50,000 टन के लक्ष्य के मुकाबले बफर स्टॉक के लिए 51,000 टन दलहनों की खरीद कर ली है। इसमें से एफसीआई ने 20,000 टन तुअर दाल की खरीद की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने भाषा को बताया, ''चालू सप्ताह में एफसीआई दलहन के खरीद अभियान को शुरू करने जा रहा है, इसे 40,000 टन चना और 10,000 टन मसूर खरीदने का लक्ष्य दिया गया है।''

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.