किसानों की विधवाओं को एक-एक लाख रूपए की सहायता
गाँव कनेक्शन 12 Jan 2016 5:30 AM GMT

झाँसी। सूखा प्रभावित किसानों की असमय मृत्यु होने पर उनके परिवार की महिलाओं को ज़िला आकांक्षा समिति द्वारा सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी है।
विकास भवन सभागार में में आयोजित कार्यक्रम में ज़िलाधिकारी अनुराग यादव की धर्मपत्नी व ज़िला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ. प्रीति चौधरी ने 16 महिलाओं को एक-एक लाख रूपये का एफडी व पांच-पांच हजार रूपये की नगद धनराशि भेंट की। इसके अलावा प्रत्येक महिला को तीन साड़ी व एक कम्बल भी दिया गया।
इस मौके पर डॉ. प्रीति चौधरी ने कहा, ‘‘संकट की घड़ी में हम आपके साथ हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक परिवार को उप्र सरकार की लाभकारी योजनाओं से संतृप्त कराया जाएगा। पात्रता के अनुसार समाजवादी पेंशन, विधवा पेंशन व वृद्धावस्था पेंशन दिलायी जाएगी।’’
Next Story
More Stories